1st Bihar Published by: 2 Updated Sun, 11 Aug 2019 04:48:18 PM IST
- फ़ोटो
DESK : सियासत से लेकर सरकार तक में हर दिन एजेंडा सेट कर उस पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी ने अब मिशन हैदराबाद की शुरुआत कर दी है। बीजेपी ने हैदराबाद लोकसभा सीट पर पिछले तीन दशकों से कब्जा जमाए बैठे ओवैसी परिवार को बेदखल करने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। दरअसल बीजेपी हैदराबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 5 लाख नए सदस्य बनाने जा रही है। पार्टी ने सदस्यता अभियान को लेकर हैदराबाद लोकसभा सीट के अंदर यह लक्ष्य निर्धारित किया है। बीजेपी का मकसद 5 लाख नए सदस्य बनाकर इस सीट पर नए वोटरों को अपने साथ जोड़ने का है। आगामी 20 अगस्त तक चलने वाले इस सदस्यता अभियान में बीजेपी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी और पूर्व केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय को भी उतार दिया है। मकसद साफ है, 1984 के बाद इस सीट पर ओवैसी परिवार के कब्जे को कैसे तोड़ा जाए। आगामी लोकसभा चुनाव में अभी 5 साल का वक्त है लेकिन बीजेपी अभी से ही मिशन हैदराबाद में जुट गई है।