बिग ब्रेकिंग: MLC आवास के पास मिला युवक का शव, हाथ -पैर बांधकर हत्या की आशंका

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 15 Mar 2024 09:27:03 AM IST

बिग ब्रेकिंग:  MLC आवास के पास मिला युवक का शव, हाथ -पैर बांधकर हत्या की आशंका

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में आपराधिक घटनाओं के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना  से निकल कर समाने आ रहा हैं। जहां पटना के सबसे रईश इलाके में एक युवक की हत्या की जाने की आशंका जताई जा रही है। 


मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना के सबसे बड़े सियासी इलाके विधान परिषद आवास के पास एक युवक को बुरी तरह पिट-पीटकर हत्या किए जाने की बात कही जा रही है। इतना ही नहीं इस युवक के हाथ - पैर भी बंधे हुए हैं। इस युवक का शव निर्माणधीन फ्लैट संख्या 20 के पास से मिला है। इस घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर सचिवलाय थाने की पुलिस पहुंच गई है। घटना के बाद इलाके में अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि युवक की मौत हुई है या इसकी हत्या कर दी गई है। 


वहीं, इस घटना को लेकर  सचिवालय थाने की पुलिस ने बताया कि -हमें टेलिफोनिक सूचना मिली कि एमएलसी फ्लैट के पास एक युवक का शव बंधा हुआ है। इसके बाद जब हमने इसकी जांच की तो मालूम चला किया एक मजदूर वर्ग का युवक है और जहां से इसका शव मिला है उसके पास फ्लैट का निर्माण करवाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस घटना को लेकर हर तरीके से जांच करने में जुटी हुई है।


उधर,  पुलिस ने बताया कि, जहां से युवक का शव मिला है उसके पास एक निर्माणाधीन फ्लैट है। यहां विधान पार्षद के रहने के लिए आवास तैयार किया जा रहा है। ऐसे में इस जगह से शव मिलना थोडा चिंता का विषय है, फिलहाल इस मकान के निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदार से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। अभी तक मृत्यु युवक की पहचान नहीं हो पाई है। यह युवक कौन है और यहां कैसे आया था और इसकी हत्या कैसे की गई इन तमाम बिंदु पर जांच की जा रही है। इस मामले में अधिक जानकारी जांच रिपोर्ट आने के बाद से ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल मामले को लेकर FSL की टीम को सूचना दे दी गई है।