पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम
1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Tue, 23 Jul 2024 07:15:16 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: पूर्णिया में अज्ञात बीमारी से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। तीन लोगों की मौत से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। मेडिकल टीम गांव पहुंची है और जांच में जुट गई है। मामला पूर्व प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत महादलित टोला के वार्ड संख्या 7 का है।
दरअसल, एक हीं परिवार में तीन लोगों की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। किसी बीमारी के कारण मौत होने की बात कही जा रही है तो वहीं ग्रामीण कोई अन्य कारण बता रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि वासुदेव ऋषि का बेटा अखलेश ऋषि 18 जुलाई को पंजाब से वापस अपने घर आया हुआ था। उसी दिन अचानक उसके पेट मे तेज दर्द होना शुरू हो गया।
जिसके बाद परिजनों ने घर पर हीं उसका इलाज करवाया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस घटना के ठीक दो दिन बाद अखिलेश ऋषि की दादी की मौत हो गयी और इसके बाद अखिलेश ऋषि को अग्नि देने वाले भाई मिथुन ऋषि की भी मौत बीते सोमवार पेट दर्द होने के कारण हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। लोग मौत के कारण का पता लगाने में जुड़े हुए हैं तो कुछ लोग अंधविश्वास का सहारा ले रहे हैं।
मृतकों के परिजन वासुदेव ऋषि ने बताया कि अचानक दुख का पहाड़ उनके परिवार के ऊपर टूट पड़ा है। पांच दिन में दो बेटा और उनकी मां की मौत हो गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है।
प्रभारी पीएचसी पदाधिकारी डॉक्टर शरद कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। तुरंत मेडिकल टीम को रामपुर महादलित टोला के लिये भेजा गया है। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ स्थानीय लोगों की भी जांच की गई है हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया की मौत का वजह क्या है। अगर मृतक का पोस्टमार्टम हुई रहती तो मौत का कारण स्पष्ट हो सकता था। फिलहाल पूरी मेडिकल टीम की नजर इस गांव में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि कैंप लगा कर पूरे गांव के लोगों की जांच की जाएगी। तीनों लोगों की मौत कैसे हुई, यह स्पष्ट अब तक नहीं हुआ है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
पूरे मामले पर डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत मेडिकल टीम को रामपुर गांव के लिए रवाना कर दिया गया है। साथ ही WHO की टीम को भी भेजी गई है। फिलहाल पूरे गांव की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को अफवाहों से बचाना है। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देनी है। मौत का कारण क्या है इसको लेकर डॉक्टर की टीम लगी हुई है, जल्द ही पता चलेगा।