1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Mon, 15 Apr 2024 02:02:40 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बेगूसराय में मामूली बात पर भाई-बहन के बीच हुए झगड़े के बाद बहन ने जहरीली दवा पीकर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद मृतक छात्रा के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना गढ़पुरा थानाक्षेत्र के मालीपुर गांव की है।
मृतक छात्रा की पहचान गढ़पुरा थानाक्षेत्र के वार्ड संख्या-9 मालीपुर गांव निवासी राम दिनेश महतो की बेटी ऋतु कुमारी के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि भाई-बहन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। भाई से नाराज बहन ने खेती के लिए घर में रखे जहरीली दवा को पी लिया।
तबीयत बिगड़ने पर घरवाले उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे हसनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। परिजनों ने छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत सुधरने के बाद परिजन छात्रा को घर ले आए लेकिन उसकी तबीयत फिर से बिगड़ गई। जिसके बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि ऋतु ने मालीपुर गांव स्थित लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय से इस बार मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।