BIHAR CRIME: बांका में युवक की बेरहमी से हत्या, शव पर नमक डालकर फेंका बक्सर में सनातन जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन, राजकुमार चौबे ने किया वादा, कहा..बक्सर को धार्मिक राजधानी बनाकर रहेंगे बड़हरा से तीर्थयात्रा पर रवाना हुए 300 से अधिक श्रद्धालु, अजय सिंह ने दिखाई हरी झंडी पटना के वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में शिक्षक दिवस की धूम, शिक्षकों को किया गया सम्मानित Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Araria News: अररिया के फुलकाहा में ईद मिलादुन्नबी पर निकली गई मोहम्मदी जुलूस, अमन और इंसानियत का दिया पैगाम Araria News: अररिया के फुलकाहा में ईद मिलादुन्नबी पर निकली गई मोहम्मदी जुलूस, अमन और इंसानियत का दिया पैगाम Purnea Crime News: पूर्णिया में 12 साल के छात्र की बेरहमी से हत्या, नशे के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा भारी Purnea Crime News: पूर्णिया में 12 साल के छात्र की बेरहमी से हत्या, नशे के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा भारी
1st Bihar Published by: Updated Mon, 30 May 2022 07:30:18 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में विधानसभा कोटे से विधान परिषद की 7 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए RJD ने अपने 3 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया। राजद के एलान के बाद ये साफ हो गया कि लालू प्रसाद यादव और राजद ने भाकपा माले को भी गच्चा दे दिया है। राजद ने इस चुनाव में माले को एक सीट देने का भरोसा दिलाया था लेकिन माले को ठेंगा दिखा दिया गया। राजद ने एक बार फिर ये बता दिया कि बिहार के विपक्षी महागठबंधन से कांग्रेस पूरी तरह से आउट कर दी गयी है।
विपक्ष की सभी सीटें राजद के पास
बता दें कि बिहार में विधानसभा कोटे से विधान परिषद की सात सीटों पर चुनाव हो रहा है. इन सीटों के लिए 20 जून को मतदान होना है औऱ नामांकन दो जून से शुरू हो रहा है. विधानसभा में जो विधायकों की संख्या है उसे देखते हुए सत्तारूढ एनडीए के पास चार तो विपक्षी महागठबंधन में तीन सीटें जायेंगी. बिहार में विपक्षी पार्टियों के पास विधायकों की जो संख्या है उसमें राजद के पास दो सीट जाने और उसकी सहयोगी पार्टी में से किसी के पास एक सीट जाने की चर्चा थी. लेकिन राजद ने सारे सहयोगियों को एक साथ गच्चा दे दिया।
कांग्रेस को नकारा, माले को गच्चा
बिहार में विपक्षी पार्टियों के विधायकों की जो तादाद है उसमें राजद के बाद कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा विधायक हैं. राजद के पास 75 विधायक हैं तो कांग्रेस के 19. कायदे से विधान परिषद की एक सीट पर कांग्रेस को मिलनी चाहिये थी. लेकिन 2020 के विधान सभा चुनाव के बाद से ही राजद ने कांग्रेस को साफ अलग थलग कर दिया था. राजद ने विधान सभा सीटों पर हुए उप चुनाव से लेकर स्थानीय निकाय कोटे से होने वाले विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस का कोई नोटिस तक नहीं लिया था. लिहाजा ये पहले से माना जा रहा था कि विधानसभा कोटे से होने वाले विधान परिषद चुनाव में भी राजद कांग्रेस को कुछ नहीं देने जा रही है. जैसी चर्चा थी, वैसा ही हुआ।
लेकिन सबसे दिलचस्प रहा, भाकपा माले के साथ राजद का सलूक. बिहार विधान परिषद में भाकपा माले के 12 विधायक हैं. चर्चा ये थी कि विधान परिषद चुनाव में राजद माले के लिए एक सीट छोड़ने जा रही है. लेकिन राजद ने सभी सीटें अपने पास रख लीं. फर्स्ट बिहार ने माले के नेताओं से संपर्क साधा तो वे राजद के रवैये से हैरान थे. माले के एक वरीय नेता ने बताया कि पार्टी की बैठक होने जा रही है जिसके बाद आधिकारिक प्रतिक्रिया दी जायेगी. लेकिन राजद का रवैया हैरान करने वाला है. राजद ने विधान परिषद चुनाव को लेकर माले के नेताओं से बात की थी. माले नेता ने बताया कि उन्हें विधान परिषद की एक सीट देने का भरोसा दिलाया गया था।
राजद को भारी पड़ सकती है माले की नाराजगी
2020 के विधान सभा चुनाव के बाद बदली बदली सी दिख रही राजद कांग्रेस को पूरी तरह खारिज कर चुकी है. दरअसल लालू परिवार ये मान रहा है कि विधानसभा के उस चुनाव में कांग्रेस ने एक तरह से ब्लैकमेल कर 70 सीटें ले लीं और कमजोर उम्मीदवार उतार कर महागठबंधन की लुटिया डूबो दी. राजद का मानना है कि कांग्रेस के कारण ही तेजस्वी मुख्यमंत्री बनते बनते रह गये. लिहाजा राजद कांग्रेस को नकार रही है. लेकिन भाकपा माले के साथ ऐसा सलूक लालू परिवार की सियासत को भारी नुकसान पहुंचा सकता है. सियासी जानकार मानते हैं कि 2020 के विधानसभा चुनाव में माले ने अपने प्रभाव वाले 50 से ज्यादा विधानसभा सीटों में 10 से लेकर 20 हजार तक वोट राजद उम्मीदवारों को ट्रांसफर करा दिया था. माले के प्रभाव वाले इलाकों में तभी राजद की सफलता का रेट काफी बेहतर था।
अब लालू परिवार की महत्वाकांक्षा से भाकपा माले में नाराजगी है. ये नाराजगी भारी पड़ सकती है. वैसे राजद के नेताओं को ये उम्मीद है कि वे बातचीत कर माले को मना लेंगे. लेकिन अगर माले का साथ छूटा तो तेजस्वी का मुख्यमंत्री बनने के सपना पर भी ग्रहण लग सकता है. वैसे इंतजार इस बात का है कि भाकपा माले राजद के इस रवैये पर आधिकारिक तौर पर क्या बयान देती है. क्या लालू परिवार वाकई माले नेताओं को मना लेगा या फिर एक और दुश्मन खड़ा करेगा.