1st Bihar Published by: DEEPAK Updated Sat, 13 Aug 2022 12:09:33 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA : बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है, जहां सुबह बच्चों से भरी स्कूल वैन बाइक सवार को टक्कर मारते हुए पलट गई. घटना में बाइक सवार दो लोग गभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, स्कूल वैन में सवार बच्चों को भी चोट आई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
बताया जाता है कि स्कूल वैन बच्चों को लेकर जा रही थी. इसी दौरान ककड़िया गांव के समीप मोटरसाइकिल ने स्कूली वैन को चकमा दे दिया. जिससे स्कूली वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. घटना में स्कूल वैन पर सवार बच्चे घायल हो गए. घटना के बाद ड्राइवर बच्चों को बचाने के बजाए छोड़कर भागने लगा. ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ लिया.
स्थानीय लोगों ने गाड़ी के अंदर फंसे बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं, बाइक सवार युवक को भी इलाज के लिउए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से खाई में गिरे वैन को बहार निकाली गई. वहीं, इस संबंध में स्कूल के प्रबंधन कमेटी कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.