1st Bihar Published by: Updated Sun, 04 Apr 2021 11:08:23 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे कल जारी हो जाएंगे शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी कल यानी सोमवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी करेंगे. 5 अप्रैल की दोपहर बिहार बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी किया जाएगा.
गौरतलब है कि रिकॉर्ड समय में इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करने वाले बिहार बोर्ड ने अब मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. बिहार बोर्ड 5 अप्रैल को मैट्रिक का परिणाम जारी कर देगा. मैट्रिक रिजल्ट को लेकर लगातार छात्र इंतजार कर रहे हैं. इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के दौरान ही बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया था कि अप्रैल के पहले हफ्ते में मैट्रिक के नतीजे भी जारी किए जा सकते हैं.
बिहार बोर्ड की तरफ से 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच मैट्रिक परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजारब 466 परीक्षार्थी शामिल हुए थे इनमें 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं और 8 लाख 46 हजार 663 छात्र थे. बिहार बोर्ड की तरफ से दसवीं की परीक्षा का आंसर की भी 20 मार्च को जारी कर दिया गया था. इस पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 22 मार्च तक का समय भी छात्रों को दिया गया था.