1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 31 Mar 2023 05:13:14 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: हर बार की तरह इस बार भी मैट्रिक की परीक्षा में जमुई के छात्र-छात्राओं का जलवा बरकरार है। जिले के कुल 14 छात्र-छात्राओं ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है। 1 To 5 में जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 2 छात्रों ने मारी बाजी मारी है जबकि एक अन्य छात्रा ने भी वन टू फाइव में शामिल हैं तो वहीं 6 To 10 में 8 छात्राओं ने अपना परचम लहराया है। जिले में सबसे अधिक 10 छात्र-छात्राओं ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय से टॉप 10 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
दरअसल, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने शुक्रवार को मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। इस साल भी मैट्रिक की परीक्षा में जमुई के छात्र-छात्राओं ने खुद को साबित कर दिखाया है। वन टू फाइव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्कूल नवागड़ी की श्वेता कुमारी ने 843 अंक लाकर चौथा रैंक हासिल किया है, सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रा शुभम कुमार ने 483 अंक लाकर चौथा रैंक पाया है। जबकि एम आ हाई स्कूल ताजपुर की सुरुचि कुमारी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के सुधांशु शेखर, उत्क्रमित M S मरही बसबुटिया स्कूल चकाई के एहमा केसरी ने पांचवां रैंक हासिल किया है।
वहीं सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पंखुरी कुमारी, हिमांशु कुमार ने 6वां रैंक पाया है। जबकि गवर्नमेंट हाई स्कूल लथलथ की पलक कुमारी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय की भव्या राज ने सातवां रैंक हासिल किया है। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की अरपिता कुमारी, प्रभात कुमार, रोशन कुमार ने आठवां रैंक पाया है। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की आस्था अश्वनी और सुषमा कुमारी ने भी 10वां रैंक लाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है।