बिहार: DJ ने ली दूल्हे की जान! वरमाला पहनाया और अचानक स्टेज पर गिर पड़ा, जानें पूरा मामला

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 03 Mar 2023 08:57:43 AM IST

बिहार: DJ ने ली दूल्हे की जान! वरमाला पहनाया और अचानक स्टेज पर गिर पड़ा, जानें पूरा मामला

- फ़ोटो

SITAMADHI: बिहार के सीतामढ़ी जिले से  दिल दलहाने वाली घटना सामने आयी है. यहां एक शादी समारोह में जयमाला की रस्म के बाद स्टेज पर ही दूल्हे की मौत हो गयी. मौत की वजह डीजे को माना जा रहा है. DJ की कड़क और धमक भरी आवाज से दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत की बात कही जा रही है. इस घटना से दोनों परिवार ही नहीं, बल्कि गांव और इलाके में मातम जैसा माहौल है. 


मिली जानकारी के अनुसार सोनबरसा थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी की रस्म चल रही थी. वही महिलाएं खुशियों के गीत गा रही थीं. साथ ही DJ भी बज रहा था. और स्टेज पर जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था. जयमाला के बाद अचानक दूल्हा स्टेज पर ही गिर पड़ा. लोगों ने बताया कि स्टेज पर ही मौत हो गयी. फिर भी उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया.


इस घटना के बाद खुशियां मातम में बदल गयीं. जयमाला के बाद दो  पक्षों के लोगों की दूल्हा और दुल्हन के साथ फोटोग्राफी भी हो चुकी थी.