बिहार : दो अलग -अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, ट्रक को साइड देने में गई जान

बिहार : दो अलग -अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, ट्रक को साइड देने में गई जान

MOTIHARI : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन कहीं न कहीं से सड़क हादसों कि वजह से लोगों की जान नहीं जाती है। इस कड़ी में अब एक ताजा मामला बिहार के मोतीहारी से निकल कर सामने आया है। जहां सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। 


मिली जानकारी के अनुसार, जिले में एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यहां महेशड़ा में ट्रक को साइड देने के दौरान दो युवक पुल से नीचे गिर पड़े। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों युवक मझौलिया की बरवा सेमरा ओझा मठिया के वार्ड-14 के रहने वाले थे। सिकटा से देर शाम मझौलिया लौटने के दौरान ये हादसा हुआ। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।  


वहीं, मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के समीप एनएच-27 पर एक ऑटो ने पीछे से बस में टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में सवार केनरा बैंक के ऑडिट अफसर  रामू पासवान (45 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य बैंक अधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों ऑटो रिजर्व कर ड्यूटी के लिए साहेबगंज जा रहे थे। उसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए। 


उधर, घटना के बाद चालक बस लेकर भाग निकला। वहीं, ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। वहीं, दोनों घायलों को इलाज के लिए पहले सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।