बिहार : जंगल से 10 IED बरामद, नक्सलियों की साज़िश नाकाम

1st Bihar Published by: Updated Tue, 16 Aug 2022 08:25:22 AM IST

बिहार : जंगल से 10 IED बरामद, नक्सलियों की साज़िश नाकाम

- फ़ोटो

GAYA : नक्सल प्रभावी क्षेत्र गया से एक साथ 10 IED बम बरामद किए गए हैं। मामला गया के बाराचट्‌टी प्रखंड के नागोवार गांव के पास का है। एसएसबी और सीआरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की है। बताया जा रहा है कि 10 आईईडी 150-200 मीटर की दूरी पर फिट किए गए थे। 



मामले से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ दस आईईडी में से छह केन बम हैं, जब चार सिलेंडर बम हैं। एसएसबी और सीआरपीएफ की टीम ने 15 अगस्त की दोपहर कार्रवाई शुरू की और एक साथ 10 IED बम बरामद किए। बम मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। 



एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि नक्सली इतने शातिर होते हैं कि वे जवानो को उड़ाने के लिए घने जंगलों में बम लगा देते हैं। फोर्स गश्त के दौरान आराम के लिए घने पेड़ों के ही छांव में बैठते हैं। बरामद सारे बमों को एसएसबी और सीआरपीएफ ने जंगल में डिफ्यूज कर दिया। फिलहाल सर्च अभियान अब भी जारी है।