बिहार: घर से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी, पीट-पीटकर हत्या की आशंका

1st Bihar Published by: RAJKUMAR Updated Mon, 22 Apr 2024 12:13:02 PM IST

बिहार: घर से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी, पीट-पीटकर हत्या की आशंका

- फ़ोटो

NALANDA: नालंदा में घर से लापता एक युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। युवक हाल में दिल्ली से कमा कर अपने गांव लौटा था और दो दिन पहले रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था। दो दिन बाद युवक का शव गांव के बाहर खेत से बरामद हुआ है। परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के सलेमपुर की है।


युवक की पहचान सलेमपुर के श्रृंगार हाट मोहल्ला निवासी राजेश पासवान के 24 वर्षीय बेटे प्रमोद कुमार के रूप की गई। मृतक के चाचा ने बताया कि प्रमोद कुमार दिल्ली में काम करता था कुछ दिन पहले अपने घर आया था। इसी बीच दो दिन पहले प्रमोद कुमार अचानक लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद जब उसका कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने सोहसराय थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।


सोमवार की सुबह प्रमोद कुमार का शव सलेमपुर गांव के मकई के खेत से बरामद किया गया। शव को देखने से ऐसा लग रहा था कि बदमाशों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सोहसराय थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। उधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।