बिहार: हादसे का शिकार हुआ सेना का एयरक्राफ्ट, ट्रैनिंग के दौरान अनियंत्रित होकर खेत में गिरा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 05 Mar 2024 09:12:19 AM IST

बिहार: हादसे का शिकार हुआ सेना का एयरक्राफ्ट, ट्रैनिंग के दौरान अनियंत्रित होकर खेत में गिरा

- फ़ोटो

GAYA: इस वक्त की बड़ी खबर गया से आ रही है, जहां सेना का एक चॉपर हादसे का शिकार हो गया है। एयरक्राफ्ट ने गया ओटीए से दौरान उड़ान भरा था, जिसमें अचानक तकनीकी खराबी आ गई और वह खेत में जा गिरा। एयरक्राफ्ट पर सवार महिला और पुरुष पायलट सुरक्षित हैं। घटना बोधगया के कंचनपुर गांव की है।


दरअसल, मंगलवार को गया ओटीए से रूटिंग ट्रेनिंग के दौरान एयरक्राफ्ट उड़ा था लेकिन अचानक एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई और वह अनियंत्रित होकर गेहूं के खेत में जा गिरा। इस घटना के बाद ग्रामीणों में अफता-तफरी मच गई। लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई है। ग्रामीणों ने दोनों पायलटों को एयरक्राफ्ट से बाहर निकाला। 


गनीमत की बात रही कि एयरक्राफ्ट पर सवार दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पायलटों द्वारा घटना की जानकारी ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) को दिए जाने के बाद ओटीए के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट को वापस कैंप ले गए। यह घटना इलाके के लोगों के बीच चर्चा की विषय बन गया है।