1st Bihar Published by: Updated Wed, 17 Aug 2022 11:46:40 AM IST
- फ़ोटो
KHAGARIA : खबर खगड़िया जिले से आई है, जहां जमीन विवाद में बदमाशों ने भाई और बहन को लोहे के रॉड से पिटाई कर दी. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, घटना खगड़िया जिले के महेशखुंट थाना इलाके के माली गांव की है. जमीन विवाद में बदमाशों ने घर में घुसकर भाई और बहन को लोहे के रॉड से पिटाई कर दिया. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मत हो गई है. मृतक की पहचान ब्रिज नंदन भगत के रूप में हुई है. वहीं, जख्मी बहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी से इलाज जारी है.
घटना के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है. परिजनों ने घटना के विरोश में शव को सड़क पर रखकर NH -107 को माली के पास जाम कर दिया है. जिससे सहरसा-महेश्खूंट राष्ट्रीय मार्ग बाधित हो गया है. सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई है. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. हालांकि बेलदौर थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश मौके पर पहुंचकर आक्रोशितों को समझा- बुझा दिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मारपीट मामले में 8 नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की तलाश जारी है.