1st Bihar Published by: Updated Thu, 22 Dec 2022 02:16:14 PM IST
- फ़ोटो
KHAGADIA : बिहार के खगड़िया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक घर से पति-पत्नी का एक साथ शव बरामद हुआ है। पति और पत्नी के गले पर कुछ निशाँ भी देखने को मिले हैं, जिससे ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि दोनों की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। घटना नगर थाना के मालगोदाम इलाके की है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि यहां एक ही कमरे से पति और पत्नी मृत अवस्था में पाए गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है। कोई इसे आपसी कल्लह बता रहा है तो कोई पुरानी रंजिश में हत्या का नाम दे रहा है।
पति और पत्नी के गले पर एक जैसे निशान मिलने से ये बात सामने आ रही है कि दंपत्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना के कारणों का पता चल जाएगा।