मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: Updated Sat, 03 Apr 2021 01:57:19 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है लेकिन इसके बावजूद भी राज्य के कई जिलों से ऐसी ख़बरें सामने आईं हैं, जिसने पुलिस प्रशासन के नाक में दम कर रखा है. बिहार के बेगूसराय, नवादा और रोहतास में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से दर्जनों लोगों की मौत की खबर के बाद राज्य के बांका जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल बांका के जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम लैला ब्रांड की दारु से परेशान हो गई है.
बांका जिले में लैला ब्रांड को लेकर अचानक 15 से अधिक मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है. बताया जा रहा है कि जिले में 50 से अधिक शराब तस्कर लैला ब्रांड की दारू का धंधा कर रहे हैं. सहरसा की एसपी और जानमानी आईपीएस अफसर लिपि सिंह के पति आईएएस सुहर्ष भगत ने झारखंड के कुछ अधिकारियों के साथ बैठक की है. आपको बता दें कि एसपी लिपि सिंह के पति बांका के डीएम हैं, जिनके लिए इस मामले पर नकेल कसना एक बड़ी चुनौती बनी है.
बांका के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता और डीएम सुहर्ष भगत ने झारखंड राज्य के गोड्डा और दुमका जिला प्रशासन के साथ बैठक कर लैला ब्रांड के दारू की तस्करी पर नकेल कसने की रणनीति तैयार की है. बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम ने रजौन में लैला ब्रांड शराब के साथ तस्कर को अरेस्ट किया है, जिसने इस ब्रांड के बारे में पुलिस के सामने सारा चिट्ठा खोलकर रख दिया है.
बांका पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि तक़रीबन 50 से ज्यादा शराब तस्कर लैला ब्रांड का धंधा कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार लैला ब्रांड के साथ पकड़ाए गए तस्करों के खिलाफ रजौन, पंजवारा, चांदन, बौंसी, बाराहाट सहित विभिन्न थानों में 15 केस दर्ज है, जिसमें एक हजार लीटर से अधिक की शराब जब्त हुई है. पुलिस को पता चला है कि झारखंड के दुमका में इस ब्रांड की फैक्ट्री लगी है. जहां से माल शराबबंदी वाले राज्य बिहार में सप्लाई किया जा रहा है.
बांका के एसपी अरविंंद कुमार गुप्ता ने बताया कि किसी भी हाल में लैला ब्रांड से जुड़े तस्करों का सफाया किया जाएगा. इसके लिए डीएम सुहर्ष भगत के नेतृत्व में झारखंड राज्य के कुछ अधिकारियों के साथ बैठक हुई है. अधिकारियों ने ठोस रणनीति बनाई गई है. 50 से अधिक शराब माफिया की पहचान की गई है. प्रशासन ने बांका शहर के दो शराब माफिया के घरों को सील के अलावा बाराहाट में एक माफिया के घर की नीलामी की प्रकिया शुरु की है. अन्य कुछ माफिया पुलिस के रडार पर हैं.