ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

बिहार : शादी से ठीक पहले मुखिया गिरफ्तार, शराबबंदी मामले में पुलिस ने उठाया, गांव में ही बारातियों ने डाला डेरा

1st Bihar Published by: Updated Wed, 07 Apr 2021 06:51:53 PM IST

बिहार : शादी से ठीक पहले मुखिया गिरफ्तार, शराबबंदी मामले में पुलिस ने उठाया, गांव में ही बारातियों ने डाला डेरा

- फ़ोटो

BANKA : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. सूबे की पुलिस के ऊपर शराबबंदी कानून को जमीन पर उतारने की बड़ी जिम्मेदारी है. लेकिन बिहार के बांका जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो काफी हैरान करने वाला है. दरअसल घर से शराब जब्ती के एक मामले में पुलिस ने मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है. मुखिया की गिरफ़्तारी के बाद गांव में एक शादी रुक गई है और सारे बाराती गांव में ही डेरा-डंडा डालकर बैठ गए हैं. 


घटना शराबबंदी वाले बिहार के बांका जिले की है, जहां लौंगाय पंचायत के कुशाहा गांव में पुलिस ने घर से शराब बरामद होने के एक मामले में मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है. मुखिया की गिरफ़्तारी के बाद गांव में एक शादी रुक गई है. बताया जा रहा है कि जिस मुखिया को गिरफ्तार किया गया है. वही दुल्हन का कन्यादान करने वाला था. लेकिन शादी संपन्न होने से पहले ही बांका पुलिस ने उसे उठा लिया, जिसके कारण उसकी शादी रुक गई.


शादी रुक जाने के कारण दूल्हे के साथ आये सारे बाराती भी गांव में ही डेरा-डंडा डालकर बैठ गए हैं. वे दुल्हन के बिना बारात वापस ले जाने को तैयार ही नहीं हैं. इतना कुछ बीत जाने के बाद कुशाहा गांव के रहने वाले रसिकलाल मुर्मू के बेटे दिनेश मुर्मू ने बांका के डीएम, एसपी और बीडीओ को आवेदन दिया है. दिनेश मुर्मू ने जिले के आलाधिकारियों से अपनी बहन की शादी संपन्न कराने की गुजारिश की है. 


बताया जा रहा है कि दिनेश मूर्मू की बहन बासमती मुर्मू की शादी बौंसी थाना क्षेत्र के शोभा गांव निवासी अरविंद मरांडी के साथ तय हुई है. बीते 5 अप्रैल को ही आदिवासी परंपरा के अनुसार शादी होने वाली थी. लेकिन उससे पहले ही गांव के मुखिया गोपाल सोरेन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि बिना मुखिया के रहते आदिवासी समुदाय में शादी कार्य नहीं होता है.


आदिवासी परंपरा के अनुसार देवी-देवताओं को चढ़ावा में शराब चढ़ाया जाता है. इसके लिए लगभग दो लीटर शराब घर में रखा था. लेकिन पुलिस के अनुसार, 13 लीटर शराब बरामद हुआ. कहा जा रहा है कि प्रधान आने के बाद ही शादी होगी. दुल्हे के साथ बराती गांव में डेरा डाले हुए हैं. कथित परंपरा के अनुसार, शादी के बाद ही दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर गांव में प्रवेश कर सकते है. या फिर युवती को विधवा घोषित करना होगा. शादी रुक जाने से लड़की के पिता भी बेचैन हैं.


बांका जिले के प्रभारी एसपी संजय कुमार ने बताया है कि शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. शराबबंदी एक्ट में किसी जाति विशेष के लिए अलग से कोई प्रावधान नहीं है. कानून सबके लिए बराबर है. शादी होने व रुकने का मामला उनका निजी मामला है. कानून के तहत पुलिस अपना काम कर रही है. उधर बीडीओ अभिनव भारती ने कहा कि पीड़ित का आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जानकारी डीएम को दी गयी है. चूंकि मामला न्यायालय के अधीन है. ऐसे में किसी भी तरह का हस्तक्षेप असंभव है.