Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार
1st Bihar Published by: SUSHIL KUMAR Updated Wed, 26 May 2021 10:20:37 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : बिहार में कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर सरकार ने 1 जून तक लॉकडाउन का एलान किया है. राज्य सरकार ने अफसरों को इसे सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है. इसी कड़ी में भागलपुर के सिटी एएसपी पूरण कुमार झा विधि व्यवस्था की वास्तविक स्थिति को देखने सिविल ड्रेस में ही निकल पड़े. इस दौरान उन्होंने देखा कि शहर में कई दुकानें खुली थीं. कई पुलिसकर्मी बस ड्यूटी बजा रहे थे. तो महिला सिपाही आराम से बैठकर मोबाइल चला रही थी.
आईपीएस पूरण कुमार झा लॉ एंड आर्डर की व्यवस्था देखने जब भागलपुर शहर के एक चौराहे पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक एएसआई महिला सिपाही अनु कुमारी के साथ बैठकर आराम फरमा रहा है. महिला सिपाही भी अपनी जिम्मेदारियों से बेपरवाह आराम से बैठकर मोबाइल चला रही है. पुलिसवालों की ऐसी करतूत देखकर एएसपी अंदर से उखड़ गए और वह रोड पर ही सबके सामने एएसआई और महिला सिपाही को डांट-फटकार लगाने लगे.
एएसपी ने देखा कि जमादार ने वर्दी पर नाम प्लेट नहीं लगाया था. हद तो तब हो गई जब अफसर ने ये देखा कि उसके वर्दी से न सिर्फ नाम प्लेट बल्कि स्टार भी गायब है. ये देखने के बाद वो और भी ज्यादा भड़क गए. एएसआई की इस गलती को देखकर एसएसपी ने उसे खूब लताड़ा. उन्होंने कहा कि जहां शेड में जैसे बैठे थे, जाकर वैसे ही बैठो. तुम्हारी तस्वीर खींचनी है. एएसपी की बात न मानकर जमादार वहीं रोड पर खड़ा रहा. फिर क्या एएसपी ने दनादन मोबाइल निकाला और वहीं पर उसका फोटो खींचकर ये कहते हुए आगे निकल गए कि "मेरे रिपोर्ट में तू ससपेंड हो जायेगा."
इसके बाद जब एएसपी भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज मोहल्ला पहुंचे तो वहां मोहल्ले में हुड़दंग मचा रहे युवाओं को कोरोना के प्रोटोकॉल को समझाने का प्रयास किया तो कुछ युवा सिविल ड्रेस में पहुंचे आईपीएस पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश करने लगे. इसके बाद पूरन झा को हाथ में पिस्टल निकाल कर लहराना पड़ा. उन्होंने पिस्टल निकाल कर युवकों को खदेड़ा.
जानकारी के अनुसार सिटी एएसपी पूरन कुमार झा बगैर किसी पूर्व सूचना के सिविल ड्रेस में लॉ डॉउन का जायजा लेने निकले थे. इसी क्रम में सिटी एएसपी ने बाजार में कई दुकानों को खुला हुआ देखा तो उन्होंने दुकानदारों को फटकार लगाते हुए दुकान बंद करने के लिए कहा. लेकिन इस दौरान कई दुकानदारों ने उन्हें नहीं पहचाना. यही नहीं कुछ दुकानदारों ने सिटी एएसपी के इस कदम का विरोध भी किया. लेकिन जैसे ही दुकानदारों को पता चला कि वह जिससे उलझ रहा है वह कोई और नहीं बल्कि भागलपुर के सिटी एएसपी पुरन कुमार झा हैं, तो दुकानदार हक्का-बक्का रह गए. वे लोग माफ़ी मांगना शुरू कर दिए. जिसके बाद उन्हें सख्त हिदायत देकर एएसपी ने छोड़ दिया.