ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

शर्मनाक! डिप्टी CM तारकिशोर के क्षेत्र का बुरा हाल, सदर अस्पताल में 3 दिन तक खुले में पड़ी रही कोरोना मृतक की लाश

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Sun, 02 May 2021 10:25:20 PM IST

शर्मनाक! डिप्टी CM तारकिशोर के क्षेत्र का बुरा हाल, सदर अस्पताल में 3 दिन तक खुले में पड़ी रही कोरोना मृतक की लाश

- फ़ोटो

KATIHAR : बिहार में कोरोना से स्थिति बदतर हो गई है. सरकार के तमाम दावे फेल साबित हो रहे हैं. ताजा मामला बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के विधानसभा क्षेत्र कटिहार का है, जहां सदर अस्पताल में कोरोना से मरने वाले एक व्यक्ति की लाश एम्बुलेंस में 3 दिन तक पड़ी रही. लेकिन किसी ने शव का अंतिम संस्कार नहीं कराया. यह मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. खुद डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने जांच की कही है. 


उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के गृह जिले से ऐसी घटना सामने आने के बाद सरकार और स्वास्थ्य व्यवस्था की तैयारियों पर सवाल खड़ा हो रहा है. बताया जा रहा है कि कटिहार के सदर अस्पताल में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. मौत के बाद उसकी डेड बॉडी को एम्बुलेंस में लादा गया. एम्बुलेंस का दरवाजा खुला रहा और लाश उसी में पड़ी रही. तीन दिन तक लाश को वहां से नहीं ले जाया गया. इतने दिन तक कोरोना मृतक की लाश पड़ी रहने से सड़कर उसमें से से बदबू आने लगी.



इस घटना को लेकर एम्बुलेंस के ड्राइवर ने कहा कि तीन दिन पहले ही शव अस्पताल से लोड किया था. लेकिन अस्पताल प्रशासन लादे हुए हुए शव को लोडिंग कराकर छोड़ दिया. वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक ने कहा कि "ये एसीएमओ की जिम्मेवारी थी. जिसे उन्हें पूरा करना था. मुझे जो सूचना मिली है, उसके तहत ये ज़िम्मेदारी नगर निगम को दी गयी थी. नगर निगम के द्वारा दाहसंस्कार होना था. दाहसंस्कार में जो खर्चे होंगे उस खर्च के प्रबंधन मे दिक्कत आगयी है. दाहसंस्कार में जो लकड़ी आएगी, वो किसके पॉकेट से आएगा. यह तय नही हो सका है. जिस वजह से ये दिक्कत आयी है.  एसीएमओ ही इसके जिम्मेदार है. मैंने कल ही नगर निगम को सूचना दे दिया था."



जब इस घटना को लेकर कटिहार के डीएम उदयन मिश्रा ने कहा कि "संक्रमित बॉडी के डिस्पोजल के लिए गठित टीम भी संक्रमित है. लेकिन ये ऐसा कार्य है कि इसे करने के लिए कोई जल्दी सामने नही आ रहा है. हमने रेडक्रॉस-एनजीओ या फिर नगर निगम के माध्यम से बॉडी डिस्पोजल का निर्देश दिया है." कटिहार पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम और कटिहार के हीं विधायक तारकिशोर प्रसाद ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच का भरोसा दिया. जब पत्रकारों ने  उपमुख्यमंत्री से सवाल किया कि कोरोना जांच की किट खत्म हो गई है. इसपर डिप्टी सीएम सवाल को नजरअंदाज कर चलते बने.