1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 12 Jul 2023 10:26:39 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के लाल ईशान किशन ने कमाल किया है। ईशान किशन ने टेस्ट मैच में डेब्यू कर लिया है। इनका टेस्ट मैच खेलना बिहार के गर्व की बात है। टीम इंडिया के टेस्ट मैच खेलने वाले इशान किशन 307वें खिलाड़ी बन गये हैं। इशान किशन से पहले बिहार से सबा करीम और सुब्रतो बनर्जी ने टेस्ट मैच खेला है।
बता दें ईशान किशन वन डे में दोहरा शतक भी लगा चुके है। वेस्टइंडिज के खिलाफ खेलने का उन्हें मौका मिला है। बेटे की इस मुकाम से माता-पिता काफी खुश है। घर में खुशी का माहौल है।
ईशान की मां सुचित्रा सिंह ने बताया कि उनका सपना अब पूरा हुआ है। उनको पता था कि ईशान इतनी मेहनत कर रहा था इतना अच्छा कर रहा था इसलिए लग गया था कि ईशान टेस्ट मैच में डेब्यू करेगा। वही ईशान के पिता प्रणव पांडेय ने बताया कि आज का दिन काफी खुशियों वाला दिन है।
बेटे की कामयाबी से पिता प्रणव पांडेय काफी खुश है। ईशान ने टेस्ट भी अच्छा खेलता है और रणजी ट्राफी में भी अच्छे रन बनाए। 20-20 में भी अच्छा रन बनाए हैं। उन्होंने बेटे को आराम से खेलने का टिप्स दिया था। ईशान की इस कामयाबी से परिवार में उत्साह का माहौल है। बता दें कि ईशान किशन 14 वनडे खेल चुके हैं।