ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

बिहार के लोगों को मिल रही बिजली सस्ती होगी: रेट बढ़ाने का प्रस्ताव रद्द, विनियामक आयोग ने दिया दर में कटौती का आदेश

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 01 Mar 2024 05:58:37 PM IST

बिहार के लोगों को मिल रही बिजली सस्ती होगी: रेट बढ़ाने का प्रस्ताव रद्द, विनियामक आयोग ने दिया दर में कटौती का आदेश

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के लोगों को मिल रही बिजली के रेट में कमी आय़ेगी. यानि अब पहले के मुकाबले सस्ती बिजली मिलेगी. बिजली का दर तय करने के लिए बने बिहार राज्य विद्युत विनियामक आय़ोग ने ये आदेश दिया है. नया दर 1 अप्रैल 2024 से लागू होगा.


बता दें कि बिहार में बिजली सप्लाई करने वाली दो कंपनियां हैं. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी. दोनों कंपनियों ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग के समक्ष ये प्रस्ताव दिया था कि बिहार में मौजूदा बिजली की दर में इजाफा किया जाये. साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने 36 से 40 पैसे तक प्रति यूनिट वृद्धि का प्रस्ताव दिया था।  इस प्रस्ताव पर सुनवाई के बाद आज विद्युत विनियामक आयोग ने फैसला सुनाया.


बिजली दर में होगी इतनी कमी

बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने अपने फैसले में कहा है कि बिजली के मौजूदा दर में 2 परसेंट की कटौती की जाएगी. नए रेट 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगा. इसका मतलब ये है कि अगर आप पहले 100 रूपये बिजली बिल चुका रहे थे तो 1 अप्रैल 2024 के बाद आपको 98 रूपये ही देने होंगे. बिल में दो रूपये की कमी आयेगी.


विद्युत विनियामक आय़ोग ने बिजली कंपनियों के रेट बढाने के प्रस्ताव पर आम लोगों, व्यापारिक संगठनों और उद्योग चलाने वालों से सुझाव मांगा था. आय़ोग ने पटना सहित 4 जिलों में जनसुनवाई कर बिजली उपभोक्ताओं, संगठनों और बिजली कंपनी के अधिकारियों का पक्ष सुना था. आज ये फैसला सुनाया गया. आयोग ने कहा है कि बिहार में बिजली सप्लाई कर रही कंपनियां अगर नुकसान में है तो इसकी वजह उनकी लापरवाही. उपभोक्ता बाजिव पैसा चुका रहे हैं. अब इसमें इजाफा करने के बजाय रेट को कम करना चाहिये.


फ्री बिजली नहीं मिलेगी

हालांकि बिहार में कम आय वालों को फ्री बिजली देने की मांग उठ रही थी. देश के कई राज्यों में मुफ्त बिजली दिया जा रहा है. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल में ही विधानसभा में कहा था कि उनकी सरकार लोगों को फ्री में बिजली नहीं देगी. नीतीश कुमार ने कहा कि हम कम पैसा ले रहे हैं और लोगों को सब्सिडी दे रहे हैं. आम लोगों को सस्ती बिजली मिले इसके लिए राज्य सरकार अभी 14 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी दे रही है. वहीं बिजली विभाग के बजट पर चर्चा करते हुए ऊर्जा मंत्री बिजेन्द यादव ने कहा था कि पैसा गाछ (पेड़) में नहीं फलता।