शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा
1st Bihar Published by: Updated Fri, 21 Feb 2020 10:27:18 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : भगवान शिव की पूजा हमेशा से ज्योतिर्लिंग स्वरूप में होती रही है. देश के 12 ज्योतिर्लिंग के बारे में तो सभी जानते है पर क्या आप जानते है की हमारे बिहार में भी कई शिव धाम है जहां पूजा करना भक्तों के लिए विशेष महत्त्व रखता है. इन शिव मंदिरो में अन्य दिनों की अपेक्षा श्रावण के महीने में और महाशिवरात्रि के दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. आइये जानते है इन मंदिरो के बारे में-
बाबा गरीबनाथ धाम, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर शिव भक्तों में काफी प्रसिद्ध है. इस मंदिर का इतिहास 300 साल पुराना है. भक्तों में ऐसी मान्यता है कि यहां पर मांगी गई मनोकामना को भोलेनाथ जरूर पूरा करते है. इस कारण इन्हें मनोकामना लिंग के तौर पर पूजा करते है. जब से बिहार झारखंड से अलग हुआ तब से यहां भक्तों की भीड़ में दिन प्रतिदिन इजाफा होने लगा है. सावन महीने में कावड़ियों की भीड़ लग जाती है. कावड़िये सोनपुर के पहलेजा घाट से जल लेकर 70 किमी दूर बाबा गरीबनाथ मंदिर में जा कर जलाभिषेक करते है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार जहां मंदिर है वहां कभी घना जंगल हुआ करता था. इस जंगल के बीच सात पीपल के पेड़ हुआ करता था. बताया जाता है की जब पेड़ को काटा जा रहा था तब इन पेड़ों से खून जैसा लाल पदार्थ निकलने लगा. उसी जगह पर विशालकाय शिवलिंग मिला तब से यहां पूजा अर्चना शुरू हो गया. महाशिवरात्रि और सावन के महीने में भक्त यहां दूर दूर से पूजा करने आते है.
हरिहरनाथ, सोनपुर
गंडक नदी के किनारे सोनपुर में हरिहरनाथ मंदिर है. इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि भगवान राम ने इस मंदिर को तब बनवाया था जब वो सीता जी से स्वयंवर करने जा रहे थे. इस मंदिर में हरी (विष्णु) और हर (शिव) दोनों की प्रतिमा है, इस कारण इस मंदिर की विशेषता बढ़ जाती है. शिवरात्रि के दिन यहां शिव भक्त विशेष पूजा अर्चन करते हैं. सावन महीने में श्रावण मेले का आयोजन किया जाता है. सोनपुर मेले के दौरान मेले में आए देश-विदेश के पर्यटक भी भगवन के दर्शन को आते है.
बैकटपुर धाम, पटना
राजधानी पटना से 40 किमी दूर करौटा के पास बैकटपुर मंदिर है. इस मंदिर को गौरीशंकर बैकुण्ठधाम के नाम से भी जाना जाता है. इस मंदिर में मौजूद शिवलिंग पर 108 छोटे छोटे शिवलिंग बने हुए हैं, इसके साथ ही माता पार्वती भी विराजमान हैं. इस वजह से ये अन्य मंदिरों के ज्योतिर्लिंग से दुर्लभ है. इस तरह का शिवलिंग पूरी दुनिया में कही नही है.
अशोकधाम मंदिर, लखीसराय
बिहार के लखीसराय जिले में बड़हिया के पास अशोकधाम मंदिर है. इस मंदिर को इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. इस मंदिर परिसर में मुख्य मंदिर भगवन शिव का है, साथ ही मंदिर परिसर में तीन और मंदिर है जो मां पार्वती, दुर्गा और भगवन शिव के पहरेदार नन्दी को समर्पित है.
दशशीशानाथ, नौहट्टा
सहरसा जिले के नौहट्टा में स्थित दशशीशानाथ मंदिर की सुंदरता देखने लायक है. तीन नदियों के संगम पर स्थित इस मंदिर का इतिहास त्रेता युग से सम्बंधित है। रावण भगवन शिव के परम भक्तों में से एक था, ऐसी मान्यता है की उसने त्रेता युग में भगवन शिव की पूजा की थी. महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां सोन नदी के किनारे भव्य मेला लगता है.
हरगौरी मंदिर, ठाकुरगंज
किशनगंज जिले में 117 साल पुराना हरगौरी मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है. इस मंदिर में सालों भक्तों की भीड़ लगी रहती है, पर शिवरात्रि और सावन में भक्तों का उत्साह चरम पर रहता है. यहां शिव और पार्वती दोनों की प्रतिमा एक ही साथ है. इस मंदिर के शिवलिंग को दुर्लभ माना जाता है.