बिहार : BDO ने सरकारी खजाने से चुराया पैसा! DM ने पकड़ी चोरी, कार्रवाई की लटकी तलवार

1st Bihar Published by: Updated Mon, 13 Sep 2021 09:30:20 AM IST

बिहार : BDO ने सरकारी खजाने से चुराया पैसा! DM ने पकड़ी चोरी, कार्रवाई की लटकी तलवार

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के शेखपुरा जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो वाकई में काफी हैरान करने वाली है. सरकारी खजाने से अवैध निकासी को लेकर घाटकुसुम्भा प्रखंड के बीडीओ पर कार्रवाई की तलवार लटकी है. शेखपुरा की डीएम इनायत खान ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को चोरी को पकड़ा है, जिसे लेकर उन्होंने नजीर को सस्पेंड कर दिया है और बीडीओ को शोकॉज कर जवाब मांगा है.


पूरा मामला सरकार के खजाने से 40 हजार रुपये गायब करने से जुड़ा है. इसी को लेकर घाटकुसुम्भा प्रखंड के बीडीओ और नाजिर पर कार्रवाई की तलवार लटकी है. दरअसल घाटकुसुम्भा प्रखंड के बीडीओ दीपक कुमार कौशिक ने नाजिर से मिलीभगत कर अवैध ढंग से 40 हजार की निकासी कर ली थी. जिसकी जानकारी मिलने पर शेखपुरा की डीएम इनायत खान ने कल्याण पदाधिकारी खिलाफत अंसारी से मामले की जांच कराई.


जांच में सरकारी खजाने से बीडीओ द्वारा अवैध निकासी का मामला सही पाया गया. सरकार की तिजोरी से चोरी के मामले का पर्दाफाश होने के बाद आरोपी बीडीओ दीपक कुमार कौशिक ने 40 हजार रुपये सरकारी खजाने में जमा कर दिया. लेकिन डीएम ने इस पूरे मामले को लेकर बीडीओ को शोकॉज नोटिस थमा दिया है. 


शेखपुरा की डीएम इनायत खान का कहना है कि स्पष्टीकरण में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद बीडीओ पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही नाजिर राजेश कुमार पर बिना अनुमति के 40000 एडवांस राशि की अवैध निकासी करने के मामले में उनपर निलंबित कर दिया गया है. 


बताया जा रहा है कि अपनी रवैये को लेकर आरोपी बीडीओ दीपक कुमार कौशिक स्थानीय जनप्रतिधियों के बीच काफी चर्चित हैं. सरकारी खजाने से अवैध निकासी का मामला काफी गंभीर माना जा रहा है. जब इस बाबत बीडीओ दीपक कुमार कौशिक से इसकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि यह जांच का मामला है.