वैशाली में बम घमाका, इलाके में मची अफरातफरी, कई जिंदा बम बरामद

1st Bihar Published by: Munna Khan Updated Mon, 03 May 2021 02:28:10 PM IST

वैशाली में बम घमाका, इलाके में मची अफरातफरी, कई जिंदा बम बरामद

- फ़ोटो

VAISHALI : बिहार के वैशाली जिले में बम धमाका हुआ है. बम ब्लास्ट से एक जानवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. इस बड़ी घटना के बाद अफरातफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची है. कई जिंदा बम बरामद किये जाने की बात सामने आ रही है.


घटना वैशाली जिले के लालगंज थाना इलाके की है, जहां वृंदावन गांव में बम ब्लास्ट से लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. बम धमाके की आवाज सुनते ही ग्रामीणों ने फ़ौरन लालगंज थाना को इसकी सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस इलाके की छानबीन की. बताया जा रहा है कि झाड़ियों से 5 जिंदा बम भी बरामद किये गए हैं. 


इस घटना की जानकारी देते हुए लालगंज के थानेदार सीबी शुक्ला ने बताया कि सूचना मिला थी कि बम ब्लास्ट से जानवर की मौत हो गई है. मौके पर पहुंचने पर देखा कि जानवर असलियत में घायलावस्था में पड़ा हुआ था. जांच के दौरान पता चला कि जानवर सुअरों को मारने के लिए बिछाया गया बम उठा कर गांव में ले आया था. 5 जिंदा बम बरामद किया गया है. किसी के हताहत की सूचना नहीं है.



ग्रामीणों का कहना है कि जंगली सुअरों को मारने के लिए बम का इस्तेमाल करते हैं. सुअरों को मारने के लिए ही झाड़ियों में बम रखा गया था, जिसको जानवर अपने साथ ले आया था.