1st Bihar Published by: Updated Sat, 27 Mar 2021 05:22:10 PM IST
- फ़ोटो
VAISHALI : इस वक्त एक बड़ी खबर वैशाली जिले से सामने आ रही है, जहां सीओ की गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हुआ है. इस हादसे में अंचलाधिकारी की जान बाल-बाल बची है. सीओ की गाड़ी और एक एम्बुलेंस में आपने-सामने से जोरदार भिडंत हुआ है. घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है.
घटना वैशाली जिले के सराय बाजार की है, जहां एनएच 22 पर भगवानपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी नंदकिशोर प्रसाद निराला की सरकारी गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हो गया है. अंचलाधिकारी की गाड़ी और एंबुलेंस के बीच जोरदार टक्कर हुई है. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है. सीओ नंदकिशोर प्रसाद की जान बाल-बाल बची है.
सड़क पर हुए दुर्घटना के कारण एनएच 22 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सराय पुलिस के द्वारा सड़क जाम को हटाया गया. इस दुर्घटना में दोनों वाहन ने क्षतिग्रस्त हुई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के मुताबिक भगवानपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी हाजीपुर से भगवानपुर की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.