1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Mon, 08 Jan 2024 01:44:04 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बेगूसराय में सोमवार को खेत में पटवन के दौरान बिजली तार की चपेट में आने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। घटना नयागांव थाना क्षेत्र के गोरगामा-कासिमपुर बहियार की है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
मृतक किसान की पहचान कासिमपुर वार्ड-10 निवासी कुशेश्वर राय के 50 वर्षीय पुत्र परमानंद राय के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि परमानंद राय सोमवार की सुबह गांव से थोड़ी दूरी पर स्थित बहियार में गेहूं के खेत में पटवन करने गए थे, जहां की बिजली से चलती मोटर पंप से पटवन कर रहे थे। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गए।
थोड़ी देर बाद आसपास के लोगों की नजर पड़ी। जिसके बाद अन्य किसानों ने बिजली काट दिया और परमानंद राय को इलाज के लिए बेगूसराय अस्पताल लेकर भागे लेकिन रास्ते में उसकी ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।