Bihar Election Violence : दुलारचंद हत्याकांड में CID की सख़्ती बढ़ी, मेटल डिटेक्टर से खोजा गया गोली का खोखा, जानिए क्या है नया अपडेट Bihar Election 2025: पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी त्योति सिंह के होटल के कमरे में पुलिस ने क्यों की छापेमारी? देर रात तक मचा रहा हड़कंप Chess Championship: बिहार के इस जिले में शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन, बाजी मारने वाले को तगड़ा इनाम Bihar Election 2025: सूरजभान और अनंत की गढ़ में अब निर्दलीय कैंडिडेट ने दिखाई दबंगई, युवक का सिर फोड़ा; जानिए क्या थी वजह Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने मतदाताओं से क्यों मांगी माफी? जानिए.. पूरी बात Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने मतदाताओं से क्यों मांगी माफी? जानिए.. पूरी बात Bihar Election 2025: ‘इतनी अच्छी खबर है कि पूछिए मत’, बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच बोले उपेंद्र कुशवाहा Bihar Election 2025: ‘इतनी अच्छी खबर है कि पूछिए मत’, बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच बोले उपेंद्र कुशवाहा Motihari election : मोतिहारी के एक बूथ पर BJP पर्चा और वोटर लिस्ट वाला वीडियो वायरल, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया; मैदान में हैं प्रमोद कुमार Bihar Election 2025: भैंस पर बैठ वोट डालने पहुंचा मतदाता, लोगों से किया वोटिंग के लिए अपील
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 25 Jul 2023 07:16:41 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रहा है। यहां स्थानीय ग्रामीण और सीआरपीएफ के जवानों के बीच हिंसक झड़प हो गई है। कोयला चोरी रोकने के लिए गए सीआइएसएफ के जवानों पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया। इसके बाद जवानों को भी फायरिंग करनी पड़ी। करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग के बाद ग्रामीण भागे। इस हमले में सीआइएसएफ के पांच जवान घायल हो गए हैं। इनमें दो की हालत गंभीर है। जिन अन्य ग्रामीणों की मदद से एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। इस घटना में कई ग्रामीणों के भी चोटिल होने की सूचना है।
मिली जानकारी के अनुसार,थर्मल के सीआइएसएफ जवानों का गश्ती दल दो गाड़ियों से कपरपुरा स्टेशन के लिए निकला था। यहां कोयले की रैक आने वाली थी। तभी श्रीसिया रेलवे गुमटी के समीप सुनसान रास्ते से आ रहे कुछ लोगों को देखकर जवानों ने उन्हें रोका। उन्हें कोयला चोर बताते हुए मारपीट शुरू कर दी। ग्रामीणों ने सफाई दी कि वे खेत से लौट रहे हैं, लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर सीआइएसएफ के जवानों ने जमकर पिटाई कर दी। जवानों द्वारा मारपीट की जानकारी होते ही अगल-बगल के सैकड़ों ग्रामीण वहां जमा हो गए। वे जवानों की कार्रवाई का विरोध करते हुए हमले की मुद्रा में आ गए। आक्रोश देखकर जवानों ने ग्रामीणों पर बंदूक तान गोली मारने की धमकी देने लगे।
वहीं, इस दौरान एक जवान ने ग्रामीणों को भयभीत करने के लिए हवाई फायरिंग भी कर दी। इसके बाद भीड़ उग्र हो गई। जिसके बाद ग्रामीण घेराबंदी कर जवानों पर हमला कर दीए। पत्थरबाजी के साथ जवानों को लाठी-डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। गश्ती दल के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद जवानों ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। करीब एक दर्जन राउंड हवाई फायरिंग की गई। करीब आधे घंटा तक चले इस संघर्ष में दोनों पक्षों से कई लोगों घायल हो गए। घायल ग्रामीणों का स्थानीय स्तर पर इलाज हो रहा है। जवानों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इधर, अस्पताल में भर्ती एक जवान ने बताया कि कपरपुरा से कांटी के बीच रैक से कोयले की चोरी की लगातार शिकायत आ रही थी। यहां गति धीमी होने से ट्रेन को वैक्यूम कर रोक देते। इसके बाद कोयले की चोरी की जाती है। सूचना के बाद भी आरपीएफ और जीआरपी की ओर से कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए वे लोग रैक लाने गए थे। रैक निकल जाने के बाद ग्रामीणों ने हमला कर दिया। दो जवानों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं।