बिहार: लालू प्रसाद को देख भावुक हो गया कार्यकर्ता, रो-रो कर सुनाई व्यथा

1st Bihar Published by: Updated Mon, 06 Jun 2022 09:00:33 PM IST

बिहार: लालू प्रसाद को देख भावुक हो गया कार्यकर्ता, रो-रो कर सुनाई व्यथा

- फ़ोटो

JHARKHAND: अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद सोमवार को पलामू पहुंचे। पलामू पहुंचने के बाद लालू प्रसाद सर्किट हाउस पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस बीच एक अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई। लालू के पहुंचते ही एक कार्यकर्ता भावुक हो गया और रोने लगा। कार्यकर्ता के अस प्रेम को देख लालू प्रसाद अचरज में पड़ गए।


कार्यकर्ता ने लालू से गुहार लगाई कि 'हमें देखने वाला कोई नहीं है, हमलोगों पर ख्याल रखिए'। इसपर लालू ने कार्यकर्ता को चुप कराते हुए कहा कि 'हम हैं न, आप लोग पार्टी को मजबूत करिए'। इस दौरान थोड़ी देर के लिए माहौल बड़ा ही भावुक हो गया। बाद में लालू प्रसाद के समझाने के बाद कार्यकर्ता शांत हुआ।


इस दौरान पार्टी के महासचिव जयप्रकाश यादव ने लालू के तीन दिवसीय दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड प्रवास के दौरान लालू प्रसाद पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और पार्टी की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं का आह्वान करेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी ने आने वाले दिनों में झारखंड में 25 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसको लेकर 11 जून से विशेष सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा।