बिहार : मौसम में आज से बड़ा बदलाव, कड़ाके की ठंड के बीच इन जिलों में होगी बारिश

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 05 Jan 2024 06:44:10 AM IST

बिहार : मौसम में आज से बड़ा बदलाव, कड़ाके की ठंड के बीच इन जिलों में होगी बारिश

- फ़ोटो

PATNA : साल 2024 में घनघोर कोहरा के साथ कड़ाके की ठंड के बाद अब बारी है साल की पहली बारिश की। गुरुवार यानी आज से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। सुबह में ही बिहार के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। इसके साथ ही बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।


पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.आशीष कुमार के अनुसार आज सुबह में राज्य के उत्तर-पूर्व भाग के एक या दो स्थानों में बहुत धना कुहासा एवं दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पूर्व भाग के कुछ स्थानों में घना कुहासा जबकि राज्य के शेष भाग के अधिकांश स्थानों में हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा छाया हुआ रहेगा।इसके साथ ही उत्तर पश्चिम बिहार, दक्षिण पश्चिम बिहार, दक्षिण मध्य बिहार के एक या दो स्थानों में वर्षा की संभावना है।


मौसम विज्ञान केन्द्र से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह से ही सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार में घना कोहरा छाया हुआ है।


उधर, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में घना कोहरा छाया हुआ है. इसके अलावा राज्य के के शेष जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा छाया हुआ है।