1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 03 Aug 2024 02:23:13 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: इस वक्त की बड़ी खबर गया से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने एयरटेल कंपनी के कार्यालय में घूसकर लूटपाट की है। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने मैनेजर को गोली मार दी। दिनदहाड़े 14 लाख की लूट के बाद हड़कंप मच गया है।
दरअसल, शेरघाटी थाना क्षेत्र के नया बाजार स्तिथ होटल वेलकम में स्थित एयरटेल कंपनी के कार्यालय में घुसकर बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े 14 लाख रुपये लूट लिए हैं। घटना को दिया अंजाम देकर सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने मैनेजर को सरेआम गोली मारकर घायल कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना के पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराधियों का पीछा कर डोभी से दो अपराधियों को पकड़ लिया है और लूट के 14 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं।
रिपोर्ट- नितम राज