1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 16 Apr 2024 09:51:00 AM IST
- फ़ोटो
BETTIAH: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। जिसका नतीजा है कि अपराधी पुलिस पर हमला करने में संकोच नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज से सामने आया है, जहां आरोपी को अरेस्ट करने गई पुलिस टीम पर उसके समर्थकों ने हमला बोल दिया। इस हमले में एक दारोगा का हाथ टूट गया जबकि अन्य जवान घायल हो गए।
दरअसल, शिकारपुर थाना क्षेत्र के चेगौना गांव निवासी छोटन दीक्षित उर्फ मधुकेश दीक्षित पर उनके चचेरे भाई चंदेश्वर दीक्षित ने मारपीट का मामला दर्ज कराया था। मारपीट की वारदात को अंजाम देने के बाद छोटन दीक्षित फरार हो गया था। इसी बीच पुलिस को खबर मिली की वह अपने घर पर मौजूद है। जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पहुंची थी।
पुलिस टीम को देखते ही छोटन और उसके परिवार के लोगों ने हमला बोल दिया। इस दौरान आरोपियों ने दारोगा अमित कुमार पर लाठी-डंडे से वार कर उनका हाथ तोड़ दिया। इस दौरान अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई। घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस बल गांव पहुंची और आरोपी छोटन को गिरफ्तार कर लिया हालांकि अन्य हमलावर वहां से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस फरार हमलावरों की तलाश कर रही है।