बिहार में अपराधियों का तांडव ! घर में घुसकर दो बच्चों की मां की निर्मम हत्या, फैली सनसनी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 14 Aug 2024 11:15:46 AM IST

बिहार में अपराधियों का तांडव ! घर में घुसकर दो बच्चों की मां की निर्मम हत्या, फैली सनसनी

- फ़ोटो

VAISHALI : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या की जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला वैशाली से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बदमाशों ने दो बच्चों की मां का धारदार हथियार से हत्या कर दी है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। 


मिली जानकारी के अनुसार,महुआ थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में मुहल्ला में एक महिला अपने बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रही थी। वहीं देर रात बदमाशों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद बदमाशों ने मेन गेट में बाहर से ताला जड़ दिया और मौके से फरार हो गए। हालांकि सुबह घर की दरवाजा नहीं खुलने पर स्थानीय लोगों को शक हुआ। उसके बाद जब पास जाकर देखा तो मामले की जानकारी हुई। 


वहीं, घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना के बाद मुहल्ले वासियों में सनसनी फैल गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दल बल के साथ महुआ थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। बन्द घर के दरवाजे को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ताला तोड़कर शव बाहर निकाला गया है। जिसे पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। 


उधर, मृतक महुआ थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव निवासी मिथुन कुमार की 30 वर्षीय पत्नी ब्यूटी कुमारी बताई गई है। दो बच्चों के साथ वो किराए की मकान में रहती थी। जहां उसकी हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस घटना के पीछे के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए काफी तेजी से काम कर रही है।