Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल
1st Bihar Published by: Updated Sat, 15 Jan 2022 04:13:06 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इन दिनों बिहार में पुलिस पर हमला बढ़ता जा रहा है. आपको बता दें कि पिछले डेढ़ साल के अंदर लगभग दर्जनों ऐसे मामले घटित हुए हैं, जिसमें पुलिस पर हमले हो चुके हैं. इनमें ज्यादातर वारंटी की गिरफ्तारी और शराब मामले में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमले हुए हैं. जिसमें लगभग दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आम आदमी को टारगेट करने के साथ ही अब वे पुलिस को भी टारगेट कर रहे हैं. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के बाईपास का है, जहां बुधवार को अपराधी को गिरफ्तार कर ले जा रही पुलिस की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया. इसके अलावा आज नालंदा के इस्लामपुर में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर भी भीड़ ने हमला कर दिया. इसमें पुलिस की जीप में तोड़फोड़ की. इस घटना में थानेदार सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए.
ज्यादातर मामलों में पुलिस शराब माफियाओं यह तस्करों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमले हुए हैं. दरअसल, बिहार पुलिस इन दिनों अभियान चलाकर शराब तस्करों और माफियाओं की गिरफ्तारी कर रहा है, जिसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ रहा है. ऐसी घटनाओं के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय सजग हो गई है.
पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी या अन्य मामलों में छापेमारी के दौरान पुलिस पर लगातार हमले हो रहे हैं, जो कि कहीं से भी सही नहीं है. आम पब्लिक को पुलिस की मदद करनी चाहिए ना कि पुलिस पर हमले करने चाहिए.
ऐसी घटनाओं की वृद्धि को देखते हुए पटना के सभी अनुमंडल में एक-एक क्विक रिस्पांस टीम तैनात की जाएगी, जिसमें एक पुलिस अधिकारी सहित 10 जवान तैनात रहेंगे और छापेमारी यह गिरफ्तारी के लिए उस अनुमंडल के पुलिस के साथ यह क्यूआरटी टीम भी जाएंगे. इसमें महिला पुलिस को भी शामिल किया जाएगा.
पुलिस मुख्यालय ने गिरफ्तारी या वारंटी करने जा रही पुलिस को पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लेकर जाने का निर्देश दिया है, ताकि इस तरह की घटनाएं घटित ना हो सके. इसके साथ-साथ उन्होंने बताया है कि जो लोग भी कानून को हाथ में ले रहे हैं, उन को बख्शा नहीं जाएगा. स्पीडी ट्रायल करवा कर उन्हें सजा दिलाई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसा गलती करने से पहले उन्हें सबक मिल सके.