Patna Junction: कल से बदल जाएगी पटना जंक्शन की यातायात व्यवस्था, अब जाम को कहिए हमेशा के लिए अलविदा Bihar Rain Alert: IMD ने जारी की 26 जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी, लोगों से सावधानी बरतने की अपील Bihar News: केस में लापरवाही पड़ी भारी, जज ने बिहार के दो पुलिस अधिकारियों को 5 घंटे तक हिरासत में रखा; जानिए.. पूरा मामला Bihar News: केस में लापरवाही पड़ी भारी, जज ने बिहार के दो पुलिस अधिकारियों को 5 घंटे तक हिरासत में रखा; जानिए.. पूरा मामला Ara News: समाजसेवी अजय सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल, सड़क हादसे में घायल लोगों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया Ara News: समाजसेवी अजय सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल, सड़क हादसे में घायल लोगों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया Bihar Crime News: 10 लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो स्मगलर अरेस्ट, कहां होनी थी नशे की खेप की डिलीवरी? Bihar Crime News: 10 लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो स्मगलर अरेस्ट, कहां होनी थी नशे की खेप की डिलीवरी? Bihar Crime News: युवती के साथ छेड़खानी के बाद भारी बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट; कई थानों की पुलिस पहुंची Bihar Crime News: जन्मदिन पर मिली मौत की सौगात, लव मैरिज करने वाले युवक की संदिग्ध हालात में मौत; हत्या की आशंका
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 05 Apr 2024 09:25:15 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में लगातार बढ़ती जा रही गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार एक्शन में आयी है. बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ने सारे महकमों के लिए एडवायजरी जारी कर दी है. सारे विभागों के बड़े अधिकारियों को इस एडवायजरी पर अमल करने की हिदायत दी गयी है. आपदा प्रबंधन विभाग ने स्कूलों को लेकर सबसे ज्यादा चिंता जताते हुए कई निर्देश दिये हैं. लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि मुख्यमंत्री तक की बात नहीं मानने वाले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक इसे मानेंगे.
स्कूल की टाइमिंग बदले या छुट्टी घोषित करें
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से शिक्षा विभाग को भेजे गये एडवायजरी में स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी से बचाने का उपाय करने को कहा गया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा है कि बच्चों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए ये जरूरी है कि स्कूल या तो सुबह की पाली में चले नहीं तो गर्मी की छुट्टी को निर्धारित समय से पहले घोषित कर दी जाए. अगर जरूरी हो तो गर्मी की स्थिति को देखते हुए स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद भी किया जा सकता है.
केके पाठक से फिर टकराव की नौबत
आपदा प्रबंधन विभाग ने सारे जिलाधिकारियों को स्कूलों की टाइमिंग और छुट्टी के संबंध में फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है. इस आदेश से एक बार फिर केके पाठक से टकराव की नौबत आ सकती है. बता दें कि भीषण सर्दी में जब जिलाधिकारियों ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया था तो केके पाठक ने उसे अवैध करार दिया था. केके पाठक ने लंबा चौड़ा पत्र लिख कर कहा था कि जिलाधिकारी स्कूल बंद नहीं करा सकते औऱ स्कूलों को बंद करने के फैसले से पहले हर हाल में शिक्षा विभाग की अनुमति ली जाये. अब आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा है कि स्कूल बंद करने या उनकी टाइमिंग तय करने का फैसला जिलाधिकारी लें. ऐसे में फिर से टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. वैसे, आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी स्कूलों और परीक्षा केंद्रों पर पेयजल के साथ साथ ओआरएस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है.
अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार रहे
बिहार में लगातार बढ़ती जा रही गर्मी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को खास तौर पर तैयार रहने को कहा है. गर्मी और लू से पीड़ित व्यक्तियों के इलाज के लिए जरूरत के हिसाब से अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था करने को कहा गया है. जहां गर्मी का प्रकोप ज्यादा हो वहां स्टैटिक और चलंत चिकित्सा दल की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल और मेडिकल कालेजों को विशेष व्यवस्था के साथ तैयार रहने को कहा है.
पेयजल का इंतजाम हो
आपदा प्रबंधन विभाग ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्थानीय निकायों को कहा है कि वे अपने स्तर से प्याऊ की व्यवस्था करें. यहां लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी का इंतजाम हो. नगर निकायों और पंचायतों को कहा गया है कि वे अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत खराब चापाकलों की मरम्मत युद्धस्तर पर कराएं.
भूगर्भ जल स्तर की समीक्षा हो
आपदा प्रबंधन विभाग ने पीएचईडी कहा है कि वह भूगर्भ जलस्तर की लगातार समीक्षा करते रहे. इसकी लगातार निगरानी होती रहे.
मजदूरों की कार्य अवधि बदली
आपदा प्रबंधन विभाग ने भीषण गर्मी और लू के दौरान मजदूरों की कार्य अवधि में बदलाव करने को कहा है. मजदूरों से सुबह छह बजे से 11 बजे और अपराह्न 3.30 बजे से 6.30 बजे तक काम कराने को कहा गया है.
सार्वजनिक परिवहन की संख्या कम हो
आपदा प्रबंधन विभाग ने परिवहन विभाग को कहा है कि लू की वजह से जहां तक संभव हो वाहनों के परिचालन को कम किया जाए. दिन के 11 बजे से साढ़े तीन बजे दिन तक सार्वजनिक परिवहन की गाड़ियों के परिचालन को नियंत्रित किया जा सकता है.