ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: निगरानी के हत्थे चढ़े शिक्षा विभाग के दो घूसखोर कर्मचारी, 50 हजार रिश्वत लेते धराए Bihar Crime News: मामा-भांजे ने रची लूट की झूठी कहानी, बीमा के पैसे हड़पने के लिए खेला बड़ा खेल; जानकर हर कोई हैरान 50 हजार का इनामी अपराधी शशि मेहता गिरफ्तार, 3 जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश शादी में जा रही महिला का ऑटो में छूट गया गहनों से भरा थैला, इमानदार ऑटो चालक ने लौटाया, पुलिस ने भी निभाई जिम्मेदारी Bihar News: हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, बिहार की अनोखी शादी की हो रही खूब चर्चा Bihar News: हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, बिहार की अनोखी शादी की हो रही खूब चर्चा PATNA: राजस्व सचिव जय सिंह ने भूमि सुधार से जुड़े 5 अभियानों की समीक्षा की, अपर समाहर्त्ताओं को दिये ये निर्देश Bihar News: बिहार में दो दिन में दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन से हड़कंप, DGP के निर्देश पर कार्रवाई Bihar News: बिहार में दो दिन में दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन से हड़कंप, DGP के निर्देश पर कार्रवाई BIHAR: महनार पुलिस की लापरवाही आई सामने, मुख्य अभियंता हत्याकांड का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: बीजेपी नेता के बेटे को अगवा कर मौत के घाट उतारा, तेजाब डालकर गंगा किनारे फेंक दिया

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Fri, 26 Apr 2024 01:37:39 PM IST

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: बीजेपी नेता के बेटे को अगवा कर मौत के घाट उतारा, तेजाब डालकर गंगा किनारे फेंक दिया

- फ़ोटो

BEGUSARAI: बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। बेखौफ अपराधी किसी की भी हत्या करने में तनीक भी संकोच नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है, जहां अपराधियों ने एक बीजेपी नेता के बेटे को अगवा कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने शव पर तेजाब डालकर उसे गंगा नदी के किनारे फेंक दिया। घटना घटना मटिहानी थाना क्षेत्र की है।


जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने साम्हो थाना क्षेत्र के विजुलिया निवासी बीजेपी सैनिक प्रकोष्ठ के सदस्य सह पूर्व सैनिक कौशल कुमार के 21 वर्षीय बेटे अंगद कुमार का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि अंगद कुमार बीते 24 अप्रैल की शाम से लापता था। काफी खोजबीन के बाद जब अंगद का कहीं पता नहीं चला तो बीजेपी नेता ने बेटे की गुमशुदगी का मामला मुफस्सिल थाना में दर्ज कराया था और एसपी को भी घटना की जानकारी दी थी।


थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस अंगद को तलाश कर ही रही थी कि शुक्रवार की सुबह लोगों ने अंगद का शव गंगा नदी के किनारे चकोर घाट पर देखा। शव मिलने की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस परिजनों को साथ लेकर मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराई गई। बेटे का शव देखकर बीजेपी नेता और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।


परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताई है। मृतक के पिता बताया कि बीते 24 अप्रैल को टीचर ने अंगद को फोन करके बुलाया उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। परिजनों का कहना है कि अपराधियों ने पहले अंगद कुमार का अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया। बदमाशों ने पहचान छिपाने के लिए युवक के शरीर पर तेजाब डालकर उसे जलाने की कोशिश की है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।