ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत

बिहार में चोर की तलाश में पुलिस ने चार घंटे तक खोदा नाला, DSP समेत कई पुलिस अधिकारी खुदाई कराते रहे

1st Bihar Published by: Updated Thu, 20 May 2021 08:35:08 AM IST

बिहार में चोर की तलाश में पुलिस ने चार घंटे तक खोदा नाला, DSP समेत कई पुलिस अधिकारी खुदाई कराते रहे

- फ़ोटो

ARARIA: एक चोर को पकड़ने के लिए बिहार की पुलिस क्या कर सकती है. आपके जेहन में ढ़ेर सारे जवाब आ सकते हैं. लेकिन वो नहीं आ सकता, जिसे बिहार पुलिस ने अंजाम दिया. बिहार की अररिया पुलिस ने चार घंटे तक नाले की खुदाई की औऱ तब जाकर उस चोर को पकड़ा जो गिरफ्त में आने के बाद फरार हो गया था.


फरार हुआ चोर तो हलकान हुई पुलिस

दरअसल अररिया पुलिस ने शातिर बाइक चोर शहंशाह को गिरफ्तार किया था. बुधवार को उसे पेशी के लिए कोर्ट ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही वह हथकडी खोलकर भाग निकला. पुलिस ने उसका पीछा किया लेकिन चोर भागने में तेज साबित हो रहा था. भागते भागते वह अररिया के बाबा जी की कुटिया के पास परमान नदी किनारे पहुंच गया. पुलिस चोर के पीछे दौड़ रही थी. तब चोर ने बचने के लिए अलग रास्ता तलाश लिया.


नाले में जा छिपा चोर

चोर शहंशाह उस बडे नाले में जा घुसा जिससे अररिया शहर का पानी परमान नदी में गिरता है. पुलिस को उसका पता नहीं चला. लेकिन आस पास टहल रहे कुछ लोगों ने चोर को नाले में घुसते हुए देख लिया था. उन्होंने चोर की तलाश कर रहे पुलिसकर्मियों को बताया कि शहंशाह नाले में जा छिपा है. पुलिस ने नाले के मुहाने से अंदर झांकने की कोशिश की लेकिन चोर नहीं दिखा. 


तब तक अररिया के कई पुलिस अधिकारी वहां पहुंच चुके थे. डीएसपी पुष्कर कुमार, थानेदार सुनील कुमार समेत पुलिस की पूरी टीम नाले से चोर को निकालने का रास्ता तलाश रही थी. पहले दो चौकीदारों को नाले के अंदर घुसाया गया. लेकिन लगभग 100 मीटर तक नाले के अंदर जाने के बाद चौकादीर वापस लौट आये. उन्होंने कहा कि उनका दम घुट रहा था.


पुलिस ने की नाले की खुदाई

इसके बाद पुलिस ने दूसरा रास्ता निकाला. पहले तो नाले के मुहाने पर पुलिस बल को तैनात किया गया. ताकि चोर निकले तो पकडा जाये फिर उपर से नाले की खुदाई शुरू कर दी गयी. उसके बाद पुलिस ने हर सौ मीटर पर नाले को खोदना शुरू कर दिया. कई जगह नाला खोदने के बाद चोर पकडा गया. पुलिस ने बताया कि शहंशाह शातिर बाइक चोर है. उसकी गिरफ्तारी से कई मामलों का उद्भेदन हुआ है.