1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 16 Dec 2025 03:13:51 PM IST
प्रेमानंद जी महाराज - फ़ोटो GOOGLE
Premanand Ji Maharaj: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली हाल ही में प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए उनके आश्रम पहुंचे। इस दौरान कपल और संत के बीच हुई बातचीत का वीडियो भजन मार्ग के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया, जिसमें उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन के कई महत्वपूर्ण संदेश सामने आए।
वीडियो में प्रेमानंद जी महाराज ने कपल से कहा, “अपने काम को भगवान की सेवा समझो। ईमानदार और विनम्र रहो। भगवान का नाम जपते रहो। आपको अपने जीवन को प्रगतिशील बनाना है। जब तक हमें भगवान नहीं मिल जाते, हमारी यात्रा रुकनी नहीं चाहिए। अपने भगवान को देखने के लिए दुनियावी और आध्यात्मिक दोनों क्षेत्रों को पार करना पड़ता है।" उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा, “कम से कम उसे तो एक बार देखो जो असल में तुम्हारा है। जो तुम्हारा असली पिता है, जिसने मुझे प्रकट किया, मुझे बनाया, उसे एक बार देखो। सुना है कि वह सुंदर है, उसे देखने की इच्छा होनी चाहिए।”
इस पर विराट और अनुष्का ने सहमति जताते हुए सिर हिलाया। अनुष्का शर्मा ने महाराज से कहा, “हम आपके हैं महाराज जी, आप हमारे हैं।” प्रेमानंद जी महाराज ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “हम सब श्री जी के हैं। हम सब एक ही छत के नीचे हैं, उनकी नीली छत, आसमान के नीचे। हम सब उनके बच्चे हैं।”
इस मुलाकात में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया कि विराट और अनुष्का आध्यात्मिक मार्गदर्शन को गंभीरता से लेते हैं और अपने जीवन में संतों के आशीर्वाद को महत्व देते हैं। इस दौरान उन्होंने जीवन के उच्चतर मूल्यों और ईमानदारी, विनम्रता, और समर्पण के संदेश को समझा। वीडियो में कपल की विनम्रता और महाराज के मार्गदर्शन की गरिमा दोनों ही देखने योग्य हैं। इस मुलाकात को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है और फैंस इसे प्रेरणादायक मान रहे हैं।