1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Dec 2021 11:48:42 AM IST
- फ़ोटो
ARARIA : केंद्र और राज्य सरकार के हर भरोसे के बावजूद इन बिहार में खाद की किल्लत का कम नहीं हो रही है. खाद को लेकर किसान कितने परेशान हैं इसकी तस्वीरें अलग-अलग जिले से सामने आ रही है. आधी रात को हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के बीच किसान खाद के इंतजार में अलग-अलग बिक्री केंद्रों पर खड़े नजर आ रहे हैं. ताजा खबर अररिया जिले से सामने आई है. जहां खाद्य वितरण केंद्र पर भगदड़ होने से आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों में 8 महिलाएं बताई जा रही हैं.
बताया जा रहा कि स्थानीय प्रशासन की ओर से रियायती दर पर खाद वितरित किया जाएगा. इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग वितरण सेंटर पर पहुंच गए. बड़ी संख्या में लोगों को संभालने के लिए प्रशासन के पास सुविधा नहीं थी. और दूसरी तरफ कुछ देर बाद ही भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 8 महिला घायल हो गईं. जिन्हें तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार बता दें कि सरकारी खाद वितरण सेंटर के बाहर भगदड़ की यह घटना फारबिसगंज के नरपतगंज की है. यहां उचित दरों पर खाद लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे. और धीरे धीरे सैकड़ों की तादाद में लोग जुटने लगे. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. सही प्रशासनिक व्यवस्था के वजह से कुछ ही देर में भगदड़ मच गई. जिसके बाद खासकर महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा महिलाएं घायल हो गई.