ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय Bihar news: बिहार विधान परिषद में नौकरी करने का सुनहरा मौका, निकली इतने पदों पर भर्ती; जानिए कैसे करें आवेदन School Fees : स्कूलों में डिजिटल ट्रांसपेरेंसी का बड़ा कदम, अब UPI से होगी फीस पेमेंट; खत्म होंगी लंबी लाइनें Success Story: IFS ऑफिसर गीतिका की अनसुनी दास्तां, खुद को सोशल मीडिया से दूर कर कैसे किया कमाल? आप भी जानिए अनोखी ट्रिक Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज, राघोपुर से शुरू किया चुनावी अभियान Diwali 2025: दिवाली पर सिर्फ लक्ष्मी-गणेश ही नहीं, बल्कि इन मूर्तियों को भी लाए घर; फायदे जानकर रह जाएंगे दंग Bihar election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का वर्चुअल संवाद. शुरू होगा ‘मेरा बूथ सबसे मज़बूत’ अभियान BJP Candidates : बीजेपी ने तीन उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, एक मुस्लिम कैंडिडेट के नाम का हुआ एलान

बिहार में मदरसे के सामने बैंड बजाने की सजा: बारात पर जमकर पथराव, जान बचाकर भागे बाराती, कई घायल

1st Bihar Published by: Updated Tue, 29 Nov 2022 04:19:54 PM IST

बिहार में मदरसे के सामने बैंड बजाने की सजा: बारात पर जमकर पथराव, जान बचाकर भागे बाराती, कई घायल

- फ़ोटो

BETTIAH: बिहार में एक बारात पर सिर्फ इस बात के लिए जमकर पथराव कर दिया गया कि बारात बैंड बाजा बजाते हुए मदरसे के सामने की सड़क से गुजर रही थी. मदरसे के सामने रोड पर बैंड बाजा नहीं बजने देने पर आमदा एक समुदाय के लोगों के सामने लड़की के पिता औऱ दूसरे परिजनों ने हाथ पैर भी जोडे लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. छतों से बारात पर जमकर पथराव किया गया. बाराती किसी तरह जान बचाकर भागे. पत्थरबाजी में आधा दर्जन से ज्यादा बाराती घायल हो गये हैं.


मामला बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के महुआवा गांव का है. महुआवा गांव में दिनेश महतो की बेटी की शादी थी. बारात पश्चिम चंपारण जिले के ही मझौलिया सनुवरिया गांव से आय़ी थी. सोमवार की शाम जनवासे से बारात दरवाजा लगाने के लिए निकले. बैंड बाजे के साथ बारात लड़की के घर की ओर बढ़ रही थी. बारात जब महुआवा मदरसे के पास पहुंची तो एक समुदाय के लोगों ने बारात का रास्ता रोक दिया. उनका कहना था कि बारात बैंड बाजा बजाते हुए मदरसे के सामने से गुजर नहीं सकती. 


लड़की के पिता ने पैर-हाथ पकड़े

मदरसे के पास बारात को रोके जाने की खबर जब लड़की के पिता दिनेश महतो को लगी तो वे अपने परिजनों के साथ वहां पहुंचे और बारात रोकने वालों के पैर हाथ पकड़े. लड़की के पिता ने आरजू मिन्नत कर बारात को आगे निकाल और दुल्हे समेत बारात को अपने दरवाजे की ओर ले जाने लगे. लेकिन तब तक एक खास समुदाय के लोग सड़क से हटकर छत पर पहुंच गये.


पहले से जमा कर रखे थे पत्थर

स्थानीय लोगों ने बताया कि बारात के मदरसे के आगे बढते ही अशरफ अंसारी के घर से कुछ लोगों ने बारात पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. छत से जिस तरह से ताबडतोड़ पत्थर बरसाये जा रहे थे उससे साफ लग रहा था कि वहां पहले से पत्थर जमा कर रखे गये थे. पत्थरबाजी से बारातियों में भगदड़ मच गयी. वे जान बचाने के लिए भागे फिर भी कम से कम आधा दर्जन बाराती बुरी तरह जख्मी हो गये हैं. बारात में आय़े शिवनाथ महतो, लक्ष्मण महतो, श्याम कुमार, पवन कुमार, गजेंद्र कुमार समेत कम से कम आधा दर्जन बाराती बुरी तरह जख्मी हो गये हैं. 


धार्मिक नारे भी लगाये

बारातियों ने बताया कि पत्थर बरसाने वाले धार्मिक नारे भी लगा रहे थे. इससे पूरे गांव में भारी तनाव फैल गया. इसी बीच किसी ने जिले के एसपी को फोन पर मामले की जानकारी दी. इसके बाद जगदीशपुर थाने की पुलिस के साथ साथ दंगा नियंत्रण बल के जवानों को गांव में भेजा गया. उन्होंने वहां पहुंच कर हालात को काबू में किया. पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया है. थानेदार राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि इस गांव के अशरफ अंसारी, गुड्डू अंसारी, साहेब आलम, इमरान अंसारी, जावेद मियां, इशराक अंसारी और वाजिद आलम को बारातियों पर हमला करने और साप्रंदायिक माहौल खराब करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. गांव में पुलिस कैंप कर रही है औऱ पत्थरबाजी में शामिल दूसरे लोगों की भी पहचान की जा रही है. पत्थरबाजी में घायल हुए बारातियों को इलाज के लिए बेतिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.