अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट
1st Bihar Published by: Updated Tue, 29 Nov 2022 04:19:54 PM IST
- फ़ोटो
BETTIAH: बिहार में एक बारात पर सिर्फ इस बात के लिए जमकर पथराव कर दिया गया कि बारात बैंड बाजा बजाते हुए मदरसे के सामने की सड़क से गुजर रही थी. मदरसे के सामने रोड पर बैंड बाजा नहीं बजने देने पर आमदा एक समुदाय के लोगों के सामने लड़की के पिता औऱ दूसरे परिजनों ने हाथ पैर भी जोडे लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. छतों से बारात पर जमकर पथराव किया गया. बाराती किसी तरह जान बचाकर भागे. पत्थरबाजी में आधा दर्जन से ज्यादा बाराती घायल हो गये हैं.
मामला बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के महुआवा गांव का है. महुआवा गांव में दिनेश महतो की बेटी की शादी थी. बारात पश्चिम चंपारण जिले के ही मझौलिया सनुवरिया गांव से आय़ी थी. सोमवार की शाम जनवासे से बारात दरवाजा लगाने के लिए निकले. बैंड बाजे के साथ बारात लड़की के घर की ओर बढ़ रही थी. बारात जब महुआवा मदरसे के पास पहुंची तो एक समुदाय के लोगों ने बारात का रास्ता रोक दिया. उनका कहना था कि बारात बैंड बाजा बजाते हुए मदरसे के सामने से गुजर नहीं सकती.
लड़की के पिता ने पैर-हाथ पकड़े
मदरसे के पास बारात को रोके जाने की खबर जब लड़की के पिता दिनेश महतो को लगी तो वे अपने परिजनों के साथ वहां पहुंचे और बारात रोकने वालों के पैर हाथ पकड़े. लड़की के पिता ने आरजू मिन्नत कर बारात को आगे निकाल और दुल्हे समेत बारात को अपने दरवाजे की ओर ले जाने लगे. लेकिन तब तक एक खास समुदाय के लोग सड़क से हटकर छत पर पहुंच गये.
पहले से जमा कर रखे थे पत्थर
स्थानीय लोगों ने बताया कि बारात के मदरसे के आगे बढते ही अशरफ अंसारी के घर से कुछ लोगों ने बारात पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. छत से जिस तरह से ताबडतोड़ पत्थर बरसाये जा रहे थे उससे साफ लग रहा था कि वहां पहले से पत्थर जमा कर रखे गये थे. पत्थरबाजी से बारातियों में भगदड़ मच गयी. वे जान बचाने के लिए भागे फिर भी कम से कम आधा दर्जन बाराती बुरी तरह जख्मी हो गये हैं. बारात में आय़े शिवनाथ महतो, लक्ष्मण महतो, श्याम कुमार, पवन कुमार, गजेंद्र कुमार समेत कम से कम आधा दर्जन बाराती बुरी तरह जख्मी हो गये हैं.
धार्मिक नारे भी लगाये
बारातियों ने बताया कि पत्थर बरसाने वाले धार्मिक नारे भी लगा रहे थे. इससे पूरे गांव में भारी तनाव फैल गया. इसी बीच किसी ने जिले के एसपी को फोन पर मामले की जानकारी दी. इसके बाद जगदीशपुर थाने की पुलिस के साथ साथ दंगा नियंत्रण बल के जवानों को गांव में भेजा गया. उन्होंने वहां पहुंच कर हालात को काबू में किया. पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया है. थानेदार राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि इस गांव के अशरफ अंसारी, गुड्डू अंसारी, साहेब आलम, इमरान अंसारी, जावेद मियां, इशराक अंसारी और वाजिद आलम को बारातियों पर हमला करने और साप्रंदायिक माहौल खराब करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. गांव में पुलिस कैंप कर रही है औऱ पत्थरबाजी में शामिल दूसरे लोगों की भी पहचान की जा रही है. पत्थरबाजी में घायल हुए बारातियों को इलाज के लिए बेतिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.