Bihar Crime News: बिहार में मामूली बात को लेकर खूनी खेल, फरसा से काट कर युवक को मौत के घाट उतारा Bihar Crime News: बिहार में मामूली बात को लेकर खूनी खेल, फरसा से काट कर युवक को मौत के घाट उतारा Bihar News: बिहार के सभी 38 जिलों के शहरी क्षेत्र में पाइपलाइन से पहुंचेगी रसोई गैस, सरकार ने दी मंजूरी Bihar News: बिहार के सभी 38 जिलों के शहरी क्षेत्र में पाइपलाइन से पहुंचेगी रसोई गैस, सरकार ने दी मंजूरी Bihar News: बिहार में मर्यादा की सारी सीमा लांघ गए शिक्षक, देखते ही देखते अखाड़ा बन गया यह यूनिवर्सिटी कैंपस; लालू यादव भी पहुंच गए Bihar News: बिहार में मर्यादा की सारी सीमा लांघ गए शिक्षक, देखते ही देखते अखाड़ा बन गया यह यूनिवर्सिटी कैंपस; लालू यादव भी पहुंच गए Bihar Politics: पटना में लगे ‘बिहार में का बा’ के पोस्टर, अपराध और मटन पार्टी पर RJD का डबल अटैक Bihar Politics: पटना में लगे ‘बिहार में का बा’ के पोस्टर, अपराध और मटन पार्टी पर RJD का डबल अटैक Bihar News: बिहार में कीचड़ भरी सड़क पर धान की रोपनी, लोगों ने चुनाव से पहले सरकार को दे दिया बड़ा मैसेज Bihar News: बिहार में कीचड़ भरी सड़क पर धान की रोपनी, लोगों ने चुनाव से पहले सरकार को दे दिया बड़ा मैसेज
1st Bihar Published by: Updated Fri, 28 Jan 2022 05:23:08 PM IST
- फ़ोटो
CHAPRA: बिहार की पुलिस कितनी चुस्ती से अपना काम कर रही है, ये देखने के लिए एक एसपी 26 जनवरी की रात शहर में निकल गये. पता चला कि सारा महकमा ही कंबल ओढ़ कर सो रहा है. अगर कोई जगा है तो वह ट्रक से वसूली कर रहा है. नाराज एसपी ने एक दारोगा औऱ एक जमादार को सस्पेंड कर दिया है. वहीं वसूली कर रहे एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है.
सारण एसपी ने देखा पुलिसकर्मियों का हाल
ये वाकया बिहार के सारण जिले का है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस होने के कारण पुलिस को अतिरिक्त सतर्क रहने का निर्देश दिया गया था. ऐसे में जिले के एसपी संतोष कुमार रात में छपरा शहर में ये देखने निकल गये कि पुलिसकर्मी कितनी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं. दो घंटे में पूरे महकमे की पोल खुल गयी.
कंबल ओढ कर सो रहे थे दारोगा-जमादार
सारण के एसपी संतोष कुमार जब निरीक्षण करने निकले तो साहेबगंज बाजार के पास छपरा नगर थाने की गश्ती गाड़ी नजर आयी. एसपी जब गश्ती गाड़ी के पास पहुंचे तो देखा गाड़ी बंद करके किनारे लगा दी गयी थी. उस गाड़ी में नगर थाने के दारोगा मो. जफरूद्दीन खर्राटे भर रहे थे. एसपी के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने दारोगा को जगाया तो वे वर्दी संभालते हुए हडबडा कर जागे. उन्हें जगाने के बाद एसपी शहर से आगे रिविलगंज की ओऱ बढ़े. आगे बढ़ने पर उन्हें रिविलगंज थाना की गश्ती गाड़ी नजर आयी. वह गाड़ी भी सड़क किनारे लगी थी. गाड़ी के अंदर का नजारा तो और दिलचस्प था. गश्ती गाड़ी में एएसआइ अरूण कुमार कंबल ओढ कर सोये थे.
सड़क पर वसूली कर रहे थे पुलिसकर्मी
सारण के एसपी संतोष कुमार को अपने निरीक्षण के दौरान सिर्फ सोते हुए पुलिसकर्मी ही नहीं मिले. कुछ पुलिसकर्मी जागे हुए भी मिले लेकिन वे अलग ही काम में लगे थे. छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रम्हपुर पुल पर खाकी वर्दी वाले ट्रक चालकों से वसूली कर रहे थे. एसपी ने जब वसूली कर रहे वर्दीधारी को पकडवाया तो वह होमगार्ड का जवान रंजु प्रसाद निकला. एसपी ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजने का निर्देश दिया. हालांकि होमगार्ड अकेले अपने लिए वसूली नहीं कर रहा था. वह तो वसूली टीम का एक सदस्य था. एसपी ने सदर एसडीपीओ को निर्देश दिया कि वे अवैध वसूली के इस खेल में शामिल दूसरे पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की संलिप्तता की गहराई से जांच करें और रिपोर्ट दें.
फिलहाल सारण एसपी ने गश्ती गाड़ी में सोते हुए पाये गये दारोगा औऱ जमादार के खिलाफ कार्रवाई की है. कर्तव्य में लापरवाही, आदेश के उल्लंघन और शिथिलता बरतने के आरोप में नगर थाना के एसआइ मो जफरूद्दीन औऱ रिविलगंज के एएसआइ अरुण कुमार को निलंबित कर दिया गया है.