बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: पूर्व MLA के पेट्रोल पंप पर की जमकर लूटपाट, CCTV में कैद हुई वारदात

1st Bihar Published by: Munna Khan Updated Fri, 09 Aug 2024 02:59:06 PM IST

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: पूर्व MLA के पेट्रोल पंप पर की जमकर लूटपाट, CCTV में कैद हुई वारदात

- फ़ोटो

HAJIPUR: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बेखौफ अपराधी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुला चैलेंज कर रहे हैं। ताजा मामला वैशाली से सामने आया है, जहां बदमाशों ने पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप पर जमकर लूटपाट की। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।


दरअसल, घटना महुआ ताजपुर रोड के वाजितपुर में स्थित पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी के पेट्रोल पंप की है। घटना की की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पातेपुर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए थे जिन्होंने पहले बाइक में पेट्रोल डलवाया उसके बाद हथियार दिखाकर 42 हजार रुपये लूट लिए।


इस दौरान अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट भी की और पेट्रोल पंप के कार्यालय में घुसकर भी लूटपाट किया। पूरी वारदात का सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया और आसानी से फरार हो गए।