बिहार: युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को फेंका, बोरे में बंद डेड बॉडी मिलने से हड़कंप

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Thu, 08 Aug 2024 11:55:57 AM IST

बिहार: युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को फेंका, बोरे में बंद डेड बॉडी मिलने से हड़कंप

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने बंद बोरे में रखे कार्टन से खून निकलता देखा। मौके पर स्थानीय लोगों और वाहन चालकों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे को अपने कब्जे में ले लिया। 


घटना ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास की है। पुलिस जब बोरे की जांच की तो उसके भीतर एक युवक का शव बरामद हुआ। ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस कागजी प्रक्रिया में जुट गई है। फिलहाल डेड बॉडी की शिनाख्त नहीं हो सकी है। लोग तरह-तरह की बात कर रहे हैं। जिस जगह डेड बॉडी मिली है, वहां से उत्तर बिहार के कई जिलों के लोग आते-जाते हैं। 


घटनास्थल पर कई गैरेज हैं जहां विभिन्न राज्यों के चालक और उपचालक रहते हैं अपनी गाड़ियों का मेंटेनेंस कराते हैं। इस तरह से युवक की हत्या करने के बाद शव को बोरे में पैक कर किसने और क्यों फेंका हैं। पुलिस इन तमाम बिन्दुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और युवक की शिनाख्त की कोशिश कर रही है।