ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM बीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा

Bihar News: सुल्तानगंज के पूर्व विधायक गणेश पासवान का निधन, इलाके में शोक की लहर, अंतिम दर्शन करने पहुंचे कई नेता

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 02 Dec 2024 08:25:01 PM IST

Bihar News: सुल्तानगंज के पूर्व विधायक गणेश पासवान का निधन, इलाके में शोक की लहर, अंतिम दर्शन करने पहुंचे कई नेता

- फ़ोटो

MUNGER: सुल्तानगंज के पूर्व विधायक और समता पार्टी के नेता गणेश पासवान का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार थे। बेगूसराय के एक अस्पताल में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। दिवंगत नेता का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव मुंगेर जिले के तारापुर स्थित सिसुआ लाया गया। उनके निधन की खबर सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सैकड़ों शुभचिंतक उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उनके निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे। 


बता दें कि गणेश पासवान वर्ष 2000 से 2005 तक सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से समता पार्टी के विधायक रहे थे। इसके अलावा, वे तारापुर प्रखंड के बिहमा पंचायत में 36 साल तक मुखिया भी रहे थे। राजनीति में वे जनता दल, राष्ट्रीय जनता दल और समता पार्टी से जुड़े रहे और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव थे। 


मुंगेर में पूर्व समाजवादी नेता वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य गणेश पासवान अपनी मिलनसारिता और जनता के बीच लोकप्रियता के लिए जाने जाते थे। आज सुल्तानगंज गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।बताया जाता है कि वे अपने परिजनों को देखने के लिए खगड़िया गए हुए थे। जहां उनकी तबीयत खराब हो गयी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. 


वही आज दिवगंत पूर्व विधायक का शव उनके पैतृक स्थान मुंगेर जिले के तारापुर क्षेत्र के सिसुआ गांव लाया गया। जहां उनके निधन की खबर क्षेत्र में आने पर लोग मर्माहत हुए और आज अहले सुबह से ही शुभचिंतकों का उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए पहुंचना प्रारंभ हो गया। दिवगंत पूर्व विधायक तारापुर प्रखंड के बिहमा पंचायत के 36 वर्षों तक मुखिया पद पर भी आसीन रहे।  जनता दल, राष्ट्रीय जनता दल और समता पार्टी के रास्ते वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश महासचिव थे। 


वह सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से समता पार्टी के विधायक चुने गए थे। पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी से उनका काफी गहरा लगाव रहा। तारापुर विधानसभा क्षेत्र में भी उनकी अच्छी प्रतिष्ठा बनी हुई थी। लोगों के बीच अपने हंसमुख और जिंदा दिल विचारों के कारण काफी लोकप्रिय थे। वही सभी वर्ग के लोग उनसे स्नेह रखते थे। 


वर्तमान में उनकी पुत्रवधू ब्यूटी विश्वास जिला परिषद मुंगेर की उपाध्यक्ष हैं। उनके मृत्यु के बाद उनके आवास पर आकर स्वजनों को ढाढस बंधाने वाले लोगों में पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी, विधायक राजीव कुमार सिंह, रोहित चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। वहीं आज दिवगंत विधायक का अतिम संस्कार सुल्तानगंज गंगा घाट पर किया गया।