शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 16 Jul 2023 07:49:57 AM IST
- फ़ोटो
SAUPAUL : बिहार में मानसून के आगमन के साथ ही नदियों में एक बार फिर से तूफान आने शुरू हो गई है। कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के आसपास पहुंच गया है। ऐसे में नदी में स्नान करने वाले लोगों के लिए काफी मुश्किलें हो रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सुपौल जिले से निकलकर सामने आया है जहां नदी में स्नान करने के दौरान तीन बच्चियों की जान चली गई। इन लोगों की जान एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में गई है।
दरअसल, सुपौल जिले के मरौना थाना क्षेत्र की कमरैल पंचायत में चाप में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। तीनों मृतका मिडिल स्कूल कमरैल में पढ़ती थी। ग्रामीणों ने बताया है कि कमरैल वार्ड 7 निवासी अनिल यादव की पुत्री ललिता कुमारी (12), राज लाल यादव की पुत्री मंजूषा कुमारी (10) और अंजली कुमारी (8) ये लोग मवेशी चराने गांव के बगल में गई थी और चरते हुए पानी भरे चाप में चले गये। जहां ललिता मवेशी को चाप से निकालने गई तो वह गहरे पानी में चली गई। ललिता को डूबता देख मंजूषा और अंजली बचाने गई। लेकिन वह दोनों भी पानी में डूब गई। जिसके बाद आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने जब तीनों लड़कियों को पानी में डूबते देखा तो दौड़कर वहां पहुंचे।
वहीं, खेत में काम कर रहे लोगों ने इस घटना की सुचना बच्चियों के परिजनों को दी। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से लगभग एक घंटे बाद तीनों को पानी से बाहर निकाला गया। लेकिन, तबतक काफी देर हो चुकी थी। जब ये बच्चियां बाहर निकाली गई तो इनलोगों की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि , कमरैल गांव में जिस चाप में तीनों बालिकाओं की मौत हुई है उस चाप से बरसात के पहले जेसीबी से मिट्टी बाहर निकाली गई थी। इसके कारण चाप में काफी पानी हो गया था। इसका अंदाजा बालिकाओं को नहीं हुआ। भैंस चाप में घास चरने उतर गई, इसके कारण यह घटना घटी। मालूम हो कि एक पखवारा पहले इसी गांव में दूसरे बगल के तालाब में एक बालक की मौत भैंस धोने के क्रम में हो गई थी।
इधर, इस घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। सीओ किसलय कुमार, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, मुखिया देवेंद्र ठाकुर, राजनारायण निराला, पंसस प्रदीप प्रकाश सहित अन्य घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।