1st Bihar Published by: SAURABH Updated Tue, 16 Aug 2022 02:06:54 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : खबर सीतामढ़ी से आ रही हैं, जहां पोखर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव को पानी से बहार निकाला गया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.
बताया जाता है कि दो बच्चे पोखर में नहाने के लिए गये थे. इसी दौरान गहरे पानी में जाने से वो डूब गए. घटना के बाद आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश की. लेकिन, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. हालांकि बाद में ग्रामीणों की मदद से दोनों मृतकों के शव को पानी से बाहर निकाला. इसके बाद घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, घटना परिहार थाना क्षेत्र के अंदौली गांव की है. दोनों मृतक की पहचान अंदौली गांव निवासी के रूप में हुई है. इसमें एक नाम दिलनवाज है. वहीं, दूसरे का नाम दानिश बताया जा रहा है. एक साथ दो मासूम की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.