बिहार पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर लुटेरे, लूट की कई वारदातों थी तलाश

1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Sun, 07 Apr 2024 06:58:23 PM IST

बिहार पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर लुटेरे, लूट की कई वारदातों थी तलाश

- फ़ोटो

HAJIPUR : वैशाली पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों में से कई का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है। बैंक लूट के मामले में पुलिस को इनकी तलाश थी। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार और कारतूस बरामद की हैं।


दरअसल, वैशाली के महुआ थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर महुआ-मुजफ्फरपुर रोड स्थित शेरपुर प्यारे गाछी में छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से एक लोडेड कट्टा और एक गोली और चोरी की बाइक बरामद की है।


महुआ थानाक्षेत्र में हुई लूट की दो घटनाओं में इन अपराधियों की संलिप्तता सामने आई है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने स्वीकार किया है कि इनके द्वारा महुआ थाना क्षेत्र के नूर मोहम्मदचक स्थित पेट्रोल पंप एवं मां पेट्रोलियम पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस इस गैंग में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।