1st Bihar Published by: Updated Wed, 20 May 2020 12:29:20 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में पुलिस जवान की चोरी सीसीटीवी ने पकड़ ली है। बैंक मैनेजर की पर्स पुलिस जवान ने मौके मिलते ही उड़ा दी। उसी पैसे से खरीदारी की और फिर खुद को होशियार समझ कर चलता बना लेकिन चोरी पकड़ी गयी।
मामला नगर थाना क्षेत्र के सरैयागंज स्थित पंकज मार्केट का है । जहां दवा की दुकान में पीएनबी के मैनेजर का पर्स ट्रैफिक पुलिस के जवान ने चुरा लिया। दरअसल मैनेजर हर्ष कुमार गलती से अपना पर्स वहीं काउंटर पर भूल गये। इसी मौके का फायदा उठाते हुए पुलिस जवान से पर्स उठा कर पॉकेट में डाल लिया। उसी पैसे से दवा खरीदी और आराम से चलता बना।
थोड़ी देर बाद मैनेजर अपना पर्स ढूढ़ते वहां पहुंचे तो नहीं मिला फिर दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया तो उसमें पुलिस जवान की करतूत पकड़ी गयी। वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि पुलिस जवान काउंटर पर छूटे पर्स को लेकर चुपके से अपने पॉकेट में डाल लेते है। पुलिस जवान की इस करतूत का वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।