Bihar News: बिना शादी किए पत्नी के नाम पर उठा लोन, 70 ग्रामीणों को मिला तीन-तीन लाख का नोटिस; अब बैंक करेगा वसूली अरवल में अनियंत्रित स्विफ्ट डिज़ायर कार नहर में गिरी, एक युवक लापता, रेस्क्यू जारी Bihar Dsp Suspend: धनकुबेर DSP को नीतीश सरकार ने किया सस्पेंड...SVU ने आय से 1 Cr रू अधिक अर्जित करने के आरोप में दर्ज किया है केस Bihar News: नीतीश सरकार ने शांभवी चौधरी समेत तीन नेताओं की बढ़ाई सुरक्षा, कांग्रेस अध्यक्ष को भी 'वाई' श्रेणी की सिक्योरिटी G.D. Goenka School Purnia : पूर्णिया के जीडी गोयनका विद्यालय ने रचा इतिहास, बच्चों ने जीते 94 पदक पटना पुलिस ने महाकाल गैंग का किया सफाया, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद Patna Traffic Alert: पटना में बढ़ेंगी दिक्कतें: मीठापुर-सिपारा एलिवेटेड रोड पर इस दिन तक बंद रहेगा आवागमन बिहार में खनन क्षेत्र की संभावनाओं पर उच्चस्तरीय बैठक, रोजगार और राजस्व पर फोकस Sayara Blockbuster Effect : ब्लॉकबस्टर ‘सैयारा’ ने बदली अनीत पड्डा की किस्मत, अब दिखेंगी YRF की अगली फिल्म में पूर्णिया नगर निगम की उपेक्षा से इलाके के लोग नाराज, बीच सड़क पर ही करने लगे धान की रोपनी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 19 Feb 2023 08:47:58 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में कानून व्यवस्था के सुधार को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन लगातार कार्यरत है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन के तरफ से बैठक कर नए-नए निर्णय भी लिए जा रहे हैं। इस बीच अब पटना जिले में कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने जिले में कई सालों से तैनात पुराने पुलिस कर्मियों को नई जगह तैनात करने का निर्णय लिया है।
पुलिस मुख्यालय में राजधानी पटना के विभिन्न इकाइयों और जिला बादलों में तैनात 800 से अधिक पुलिसकर्मियों को रेंज से बाहर कर दिया है। पुलिस मुख्यालय के इस आदेश से नए जगह जाने वाले ज्यादातर पुलिसकर्मी वैसे हैंजो 10 अथवा उससे अधिक सालों से पटना में तैनात थे।
जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों राज्य के नए डीजीपी आरएस भट्टी को ऐसे पुलिस कर्मियों की लिस्ट मिली थी राज्य के कई जिलों में पिछले 8 या 10 सालों से एक ही थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की स्थानीय माफियाओं से गठजोड़ था। जिसके बाल ऐसे पुलिसकर्मियों की गतिविधियों पर नजर रखी जानी शुरू कर दी गई। वही अब पुलिस मुख्यालय के तरफ से 800 से अधिक पुलिसकर्मियों को रेंज से बाहर कर दिया गया है। इसको लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि डीजीपी ने पुलिस वालों के तबादले से पुलिसिंग बेहतर करने की एक नई पहल शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार पटना जिले में करीब 800 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर कर दिया गया है। इसमें से अधिकांश पुलिसकर्मी ग्रामीण इलाकों के थानों में रिजर्व गार्ड के रूप में तैनात थे। इन सभी को वीआईपी की सुरक्षा, महत्वपूर्ण भवनों की सुरक्षा और शहरी थानों में रिजर्व गार्ड के रूप में तैनाती की गई थी। यह पुलिसकर्मी अबतक ग्रामीण इलाकों में तैनात थे और 180 दिनों की अवधि पूर्ण होने के बाद इनको शहरी थानों में लाया गया है।
आपको बताते चलें कि, इस संबंध में पुलिस उप महानिरीक्षक सह एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पत्र जारी कर दिया है और जल्द से जल्द नये पदस्थापन स्थल पर ज्वायन करने का निर्देश दिया है। खास बात यह है कि इसमें भी अधिकांश पुलिस कर्मी की ड्यूटी संबंधित थाने के टीओपी पर लगायी गयी है. टीओपी पर पुलिस बल की कमी काफी दिनों से महसूस की जा रही थी। जिसके बाद इन लोगों को टीओपी पर ड्यूटी करने को कहा गया है।