1st Bihar Published by: VISHWAJIT ANAND Updated Wed, 27 Nov 2024 12:48:10 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: तीसरे दिन की सदन की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच इशारों ही इशारों में कुछ बातचीत हुई। इशारों में हुई बातचीत को लेकर एक बार फिर से कयासों का दौर शुरू हो गया है। सियासी गलियारे में एक बार फिर से नीतीश कुमार के पलटी मारने की चर्चा होने लगी है। तेजस्वी यादव ने इन कयासों पर जवाब देते हुए कहा कि समझने वाला सबकुछ समझ रहा है।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार इस बात को कहते रहे हैं कि वे अब बीजेपी का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे, एक दो लोगों के बहकावे में आकर वह आरजेडी के साथ चले गए थे लेकिन अब मरते दम तक एनडीए का साथ नहीं छोड़ेंगे। कई ऐसे मौके आए जब खुले मंच से उन्होंने बीजेपी और बिहार के लोगों को इस बात का भरोसा दिलाने की कोशिश की लेकिन लोगों को अब भी मुख्यमंत्री के बातों पर संशय है।
विधानसभा में आज सदन की कार्यवाही के दौरान तेजस्वी और सीएम नीतीश कुमार के बीच इशारों ही इशारों में कुछ बातचीत हुई। जिसको लेकर एक बार फिर से नीतीश कुमार के पलटी मारने की चर्चा शुरू हो गई है। सदन कार्यवाही स्थगित होने के बाद तेजस्वी यादव से जब इशारों में हुई बातचीत पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब भी इशारों ही इशारों में दे दिया।
तेजस्वी ने कहा कि हम तो शुरू दिन से कहते आ रहे हैं कि व्यक्तिगत तौर पर हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सम्मान तो करते ही हैं लेकिन राजनीतिक तौर पर उनकी न तो कोई विचारधारा है और ना ही नीति है, तो उसका हम विरोध करते हैं। ये तो बात साफ है एक बार हम थोड़े न कहे हैं कई बार इस बात को कह चुके हैं। मुख्यमंत्री जी इशारे में कुछ कुछ कहते रहते हैं तो हम लोग भी इशारे में जवाब देते रहते हैं, बुझे वाला सब बुझता। तेजस्वी के इस बयान के बाद सवाल उठने लगा है कि क्या फिर से बिहार में बड़ा सियासी खेला होने वाला है?