1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 23 Sep 2024 07:44:59 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: गया जिले के आमस थाना प्रभारी द्वारा वीआईपी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के खिलाफ अपशब्द कहे जाने पर वीआईपी ने नाराजगी जताई है। वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा है कि नीतीश कुमार के शासन में छोटे अफसर हो या फिर आला अधिकारी सारे बेलगाम हो चुके हैं।
देव ज्योति ने कहा कि जिस लॉ एंड ऑर्डर की नीतीश कुमार बात करते हैं उसका जीता जागता उदाहरण हर दिन सामने आ रहा है लेकिन मुख्यमंत्री खामोश क्यों हैं? उन्होंने साफ लहजे में कहा कि यह दलितों का अपमान है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब हमेशा जाति प्रथा, ऊंच-नीच के विरोधी थे। लेकिन आज प्रदेश में देखिए कैसे हालात हो गए हैं। आज जाति देखकर थाना प्रभारी भी थाना में अपमान कर रहा है।
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मुकेश सहनी का अपमान नहीं है बल्कि पूरे समाज को अपमान किया गया है। दलितों का अपमान किया गया है। वीआईपी के प्रवक्ता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के जिस विचार की नीतीश कुमार बात करते हैं उसका अपमान है। उन्होंने कहा कि इस घटना ने सुशासन का पोल खोल कर रख दिया।